Jashpur
*Watch video:- कांग्रेस की सरकार में बढ़ा जिले में भ्रष्टाचार, कांग्रेस को लेनी होगी भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी, नित नए मामले भ्रष्टाचार के हो रहे उजागर, भ्रष्टाचार के दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर नहीं हुआ तो भ्रष्टाचारियों का बढ़ेगा हौसला, शासन प्रशासन दोनों बताएं इन मामलों में आपका क्या सोचना है…दोनों खामोश क्यों हैं….?.*
Published
3 years agoon
जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- जहां एक ओर पूरे प्रदेश में राजनीति भूचाल दिखाई पड़ रही है। प्रदेश सरकार में नेतृत्व बदलाव को लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज आज दिल्ली कुच पर हैं।वहीं प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय अपने निजी सन्ना दौरे में पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने ग्राउंड जीरो न्यूज से बात चीत के दौरान कांग्रेस सरकार को जशपुर जिले में हो रहे भ्रष्टाचार पर जमकर कोसा और जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जशपुर जिले में लागातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। जो उजागर भी समय समय पर हो रहा है और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार ही जिम्मेदार है।वहीं दोषियों पर एफआईआर नही होने वाले प्रश्न में श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को जवाब देना चाहिए कि आखिर दोषियों पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही है।जिससे भ्रष्टाचारियों का भी हौसला बुलंद होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटाले के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध f.i.r. नहीं होने से उनका हौसला और भी बढ़ रहा है। वहीं शासन प्रशासन दोनों को घेरते हुए उनसे जवाब मांगा है की क्या कारण है कि भ्रष्टाचार जिले में बढ़ता जा रहा है।ऐसे नये नये मामले लागातार देखने को मिल रहे है।वहीं नंदकुमार साय ने जनजाति समाज के पाँच जातियों के लिए सरकार से विशेष पहल करने की मांग की है।जिसमें उन्होंने कोरवा,कमार, बिरहोर,बैगा और पण्डू जाती जो कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं उनके ओर विशेष ध्यान देने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार और घोटाले के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत के जमीन विक्रय मामले से लेकर अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला सहित भ्रष्टाचार की चपेट में चढ़े गई डैम को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
भ्रष्टाचार और उस पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर कांग्रेस भाजपा नेताओं सहित समाजिक कार्यकर्ताओं के निशाने के घेरे में है। जिसे लेकर नंद कुमार साय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और सभी मामलों में शासन प्रशासन को जवाब देना होगा।
You may like
*सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया मैनी नदी पुल के पास हुई दुर्घटना, कार और बाइक की आमने सामने हुई थी टक्कर*
*कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया*
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा*
*रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी……*
*अवैध रूप से परिवहित लगभग 63 बोरी अवैध धान किया गया जप्त, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने वाहन जप्त कर की कार्यवाही…*
*Breaking jashpur:-पत्नी और सास की लकड़ी से वार कर निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, डबल मर्डर मामले में कोतबा पुलिस को मिली सफलता, शराब बना डबल हत्याकांड का कारण..!*