Jashpur
*Watch video:- कांग्रेस की सरकार में बढ़ा जिले में भ्रष्टाचार, कांग्रेस को लेनी होगी भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी, नित नए मामले भ्रष्टाचार के हो रहे उजागर, भ्रष्टाचार के दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर नहीं हुआ तो भ्रष्टाचारियों का बढ़ेगा हौसला, शासन प्रशासन दोनों बताएं इन मामलों में आपका क्या सोचना है…दोनों खामोश क्यों हैं….?.*
Published
3 years agoon
जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- जहां एक ओर पूरे प्रदेश में राजनीति भूचाल दिखाई पड़ रही है। प्रदेश सरकार में नेतृत्व बदलाव को लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज आज दिल्ली कुच पर हैं।वहीं प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय अपने निजी सन्ना दौरे में पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने ग्राउंड जीरो न्यूज से बात चीत के दौरान कांग्रेस सरकार को जशपुर जिले में हो रहे भ्रष्टाचार पर जमकर कोसा और जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जशपुर जिले में लागातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। जो उजागर भी समय समय पर हो रहा है और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार ही जिम्मेदार है।वहीं दोषियों पर एफआईआर नही होने वाले प्रश्न में श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को जवाब देना चाहिए कि आखिर दोषियों पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही है।जिससे भ्रष्टाचारियों का भी हौसला बुलंद होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटाले के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध f.i.r. नहीं होने से उनका हौसला और भी बढ़ रहा है। वहीं शासन प्रशासन दोनों को घेरते हुए उनसे जवाब मांगा है की क्या कारण है कि भ्रष्टाचार जिले में बढ़ता जा रहा है।ऐसे नये नये मामले लागातार देखने को मिल रहे है।वहीं नंदकुमार साय ने जनजाति समाज के पाँच जातियों के लिए सरकार से विशेष पहल करने की मांग की है।जिसमें उन्होंने कोरवा,कमार, बिरहोर,बैगा और पण्डू जाती जो कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं उनके ओर विशेष ध्यान देने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार और घोटाले के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत के जमीन विक्रय मामले से लेकर अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला सहित भ्रष्टाचार की चपेट में चढ़े गई डैम को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
भ्रष्टाचार और उस पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर कांग्रेस भाजपा नेताओं सहित समाजिक कार्यकर्ताओं के निशाने के घेरे में है। जिसे लेकर नंद कुमार साय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और सभी मामलों में शासन प्रशासन को जवाब देना होगा।
You may like
*आयोजन:– “स्व ओमप्रकाश साय” के स्मृति में बगिया में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, “मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय” ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन……..*
*EASEMYTRIP पर्यटन वेबसाइट में शामिल जशपुर पहला जिला, मुख्यमंत्री की पहल से पर्यटन के क्षेत्र में मिला जशपुर को नया आयाम, पर्यटन का केन्द्र बना जशपुर, बेवसाइट के माध्यम आनलाइन बुकिंग किया जा सकता है..*
*डीपीएस में मनाया गया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस, रिटायर्ड सेना अधिकारी ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां, नन्हे बच्चों ने किया पिकनिक में धमाल*
*Big breaking jashpur:- जिले के आम बगीचा पर तस्करों की नजर, नियमाविरूध ढंग से तस्कर हरे भरे फलदार आम के सैकडो पेड़ो को बना चुके है निशाना, अब अन्य पेड़ो पर भी है नजर, बादलखोल अभ्यारण के बाद अब….. यहाँ भी पहुचे तस्कर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुच पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने…!*
*big breaking:– आधी रात एक साथ आ धमका 35 हाथियों का दल , गांव में मची अफरा तफरी, इस गांव के अगल बगल के लोग हो जाइए सावधान……….*
*breaking jashpur:- कलेक्टर ने अवकाश पर किया प्रतिबंधित, विशेष परिस्थिति में अनुमति लेकर ही जा सकेंगे….पढ़िये पूरी खबर!*