Jashpur
*देखिये वीडियो:-जशपुर के सन्ना में बाबा विश्वनाथ काशी से पधारे संत समाज के वैदिक विद्वानों के द्वारा मारुति महायज्ञ हनुमत प्राण प्रतिष्ठा,नवाह पाठ के अलावा मुख्य व्यास विद्यासागर जी महाराज के मुख से रामकथा का चल रहा भव्य आयोजन…कथा में आज होगा राम सीता विवाह,तो हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा में होगा अनाधिवास…सन्ना इन दिनों हुआ भक्तिमय, धर्मावलम्बियों की बढ़ी आस्था*
Published
2 years agoon
जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):- इन दिनों जशपुर जिला के सन्ना में भक्तिमय माहौल दिख रहा है जिससे धर्मावलम्बियों की आस्था भी बढ़ रही है।सन्ना बस स्टैंड में नवीन हनुमान मन्दिर का निर्माण हुआ है और मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रही है।जिसमें बनारस से कई विद्वान पण्डित आये हैं।जहां वैदिक विद्वानों के द्वारा मारुति महायज्ञ हनुमत प्राण प्रतिष्ठा और नवाह पाठ के अलावा हर रोज शाम 7 बजे से हनुमान मंदिर प्रांगण में काशी विश्वनाथ की धरती से पधारे व्यास मानस भास्कर पण्डित विद्यासागर जी महाराज के द्वारा रामकथा का भव्य आयोजन संचालित हो रही है।जिसका आज तीसरा दिन होगा।आपको बता दें कि हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन सैकड़ों सन्ना नगर के हिन्दू धर्मावलम्बियों महिलाओं के द्वारा कलस यात्रा करके हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा प्रारम्भ हुई है।वहीं श्री हनुमान मंदिर विकास समिति के प्रमुखों ने बताया कि यह कार्यक्रम बीते दिनांक 05.06.2022 से प्रारम्भ हुआ है।जिसमें मुख्य रूप से अब 09.06.2022 गुरुवार को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा होगा एवं 13.06.2022 सोमवार को यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडार का आयोजन होना है।वहीं दिनांक 13/06 सोमवार तक राम कथा का आयोजन चलेगी।वहीं सन्ना के बस स्टैंड में मौजूद हनुमान मंदिर में हो रहे कार्यक्रम से क्षेत्र भी भक्तिमय हो गया है और हिन्दू धर्मावलम्बियों की आस्था भी बढ़ती नजर पड़ रही है।