Jashpur
*जब भरी बरसात में क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक, देर शाम तक लोगों में दिखा उत्साह, जब बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गैलूँगा (लोटाडाड़) पहुंचे ग्रामीणों के बीच, तो लोक रंग में फूल,माला, लोक नृत्य से हुआ स्वागत, लेकिन रपटा में पानी भर जाने पर फंस गए तीन घण्टे विधायक विनय भगत……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कलिया/जशपुर। जशपुर विधायक विनय भगत गुरुवार शाम बगीचा विकासखंड के दौरे पर निकले। ग्राम पंचायत गैलूँगा (लोटाडाड़) में उन्होंने पुलिया निर्माण का भूमिपूजन कर ग्रामीणों की मांग को पूरा किया।
गैलूँगा में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी अनेक समस्याओं का समाधान उन्होंने किया और पेयजल को लेकर विभिन्न टोला मोहल्ला में बरसात के तुरन्त बाद बोर खुदाई कार्य चालू कराने की बात कही। महाकुल समाज के हरिहर यादव जी की टीम भजन मंडली के सामग्री हेतु 15 हजार रुपया प्रदान किया। वहीं विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधायक नहीं मैं आपका मामा, चाचा, भाई, भतीज आप लोगों को कभी भी किसी चीज की भी जरूरत पड़े मैं सदैव आपके लिए खड़ा हूं। आपके साथ खड़े हम दोनों भाई की जोड़ी राम लक्ष्मण की जोड़ी है। हम कभी भी आधी रात को भी आप लोगों के बीच खड़े रहेंगे।
विधायक जब वापस आने लगे तो पता चला कि ढेंगुर जोर रपटा में पानी भरा हुआ है और जाना मुश्किल है। इसके बाद विधायक को पानी कम होने का तीन घण्टे तक इंतजार करना पड़ा। पानी उतरने के बाद विधायक जशपुर के लिए रवाना हुए।