IMG 20221202 WA0248

*चलते बाइक से गिर पड़े जब तहसील के ये कर्मचारी,घायल अवस्था में छात्रावास अधीक्षक ने पहुंचाया अस्पताल बचाई जान………….*

 

जशपुरनगर/मनोरा।. जिले के मनोरा तहसील से बड़ी घटना सामने आ रही है,जहां तहसील में पदस्थ कर्मचारी चलते बाइक से अचानक गिर जाने से बुरी तरह जख्मी हो गए, हालंकि पीछे से आ रहे छात्रावास अधीक्षक ने घायल अवस्था में पड़े इस कर्मचारी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली।घटना जिले के मनोरा तहसील के सोगड़ा के इंद्रा घाट की बताया जा रहा है,जहां मनोरा तहसील में पदस्थ कर्मचारी बाबू मनोहर बरवा कंप्यूटर की ट्रेनिग लेकर घर वापसी के दौरान बाइक से अचानक गिर पड़े।पीछे से आ रहे छात्रावास अधीक्षक सिलास कुजूर ने जब सड़क ने बेहोश हालात में कर्मचारी को पड़े देखकर मानवता कर परिचय देते हुए उठाकर इलाज के लिए मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया,जिससे घायल कर्मचारी का सही समय में इलाज हो जाने से उसकी जान बच गई।

-->