1702735114405

*हाड़ कंपाने वाली ठंड में खुद ठिठुरकर कर रहे लोगों को ठंड से राहत देने का प्रयास, कौन हैं ये…क्यों कर रहे ऐसा??*

जशपुरनगर। इन दिनों जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले के कई हिस्सों में सुबह बर्फ(पाला)की परत जमीन पर देखी जा रही। जशपुर शहरी क्षेत्र का पारा न्यूनतम करीब 3 डिसे तक पहुंच गया है। आने वाले कुछ दिनों में पारा 0 डिसे तक जा सकता है। ऐसे में जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में भी कई चौक – चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। जिसके पालन में नगर पालिका के कर्मी खुद ठंड में ठिठुरकर अलाव की व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। ग्राउंड ज़ीरो ई न्यूज ऐसे कर्मियों को सलाम करता है, जो घर से दूर लोगों को ठंड से राहत दिलाने में जी जान से लगे हैं।

-->