*घटना के कुछ ही घण्टे में सन्ना अस्पताल पहुंच जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने आकाशिय गाज के चपेट में आने वाले मृतक के परिजनों से मिल कर जताया गहरा शोक,कहा काफी दुःखद है यह घटना,हर गांव में शासन लगवाये ताड़ीचालक…ग्राउंड जीरो न्यूज पर पढ़े पुरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना में आकाशिय गाज से घटी घटना के बाद कुछ ही घण्टे पर मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत भी पहुंच गई और मृतक के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया।जिसके बाद गाज के चपेट में आ कर झुलसे हुए घायलों से भी अस्पताल में मुलाकात किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि काफी दुखद है सन्ना की यह घटना और पिछले समय बुर्जुडीह के बाजार में भी घटी थी यही घटना।प्रशासन जल्द से जल्द जिले के हर एक गांव में तड़ीचालक लगाये। जिससे की ऐसी घटना पर रोक लग सके।

-->