Jashpur
*पत्नी और छोटे छोटे बच्चों के सामने पहाड़ी कोरवा युवक को घर मे घुस कर इतना पीटा कि वह हो गया बेहोश..डर से दो दिनों तक नही गया अस्पताल… पत्नी ने कैमरे के सामने होश उड़ाने वाला किया खुलासा, देखिये वीडियो किस तरह हो रहा अति पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के साथ अन्याय…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुर, सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि रात में एक पहाड़ी कोरवा के घर में घुस कर पत्नी व बच्चों के सामने इतना पीटा गया है कि पहाड़ी कोरवा युवक बेहोश हो गया।वहीं बताया यह भी जा रहा है कि घटना के बाद पहाड़ी कोरवा युवक इतना डर गया था कि दो दिनों तक घर से बाहर नही निकला।और जब यह मामले की जानकारी गांव में हुई तब कुछ लोगों ने 108 में कॉल करके एम्बुलेंस बुलाया और फिर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग में ले जाया गया।
जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के महुआ ग्राम पंचायत के आम्बाकोना गांव का रहने वाला पीड़ित रैनु कोरवा ने बताया की बुधवार रात करीब 9 बजे आसनपानी निवासी दुष्यंत यादव ने घर मे घुस कर बिना कारण बताए ही उसे पत्नी व बच्चों के सामने इतना पीटा कि वो वहीं बेहोश हो गया।जिससे उसके कान और पीठ में चोट आयी है।वहीं इस मामले में वहां मौजूद पहाड़ी कोरवा युवक की पत्नी ने बताया कि उन लोगो का कोई भी नहीं है। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है।उस रात अचानक आसपानी निवासी दुष्यन्त यादव घर के दरवाजा को लात मार कर घर मे घुसा और उसके पति को डंडा से मारने लगा। जिससे उसका पति वहीं बेहोश हो गया और अंत मे दुष्यंत यादव उसके साथ भी छेड़छाड़ करने का कोशिश किया।जिसके दो दिन बाद एम्बुलेंस आया और वो फिर बगीचा स्वास्थ्य विभाग इलाज के लिए गये और वहां पुलिस के सामने भी अपनी पूरी बात बताया है। जिसके बाद बगीचा अस्पताल से उन्हें वापस उनके घर पहुंचा दिया गया।वहीं दो दिन बाद भी उसके पति रैनु की हालत खराब देख कर पुनः सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया है।