IMG 20220802 WA0070

*आयोजन:–”गूंजते रहे शिवजी” की भक्ति से “ओत प्रोत भजन”,कलाकारों ने बांधा समां,रात भर यहां “भक्तों का लगा रहा तांता”,बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु..……………….*

 

दोकड़ा। श्रावण मास की तीसरे सोमवार को जिले के विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर शिवालियों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए,जहां दिन भर मंदिरों में बोल बम के नारे से गूंजता रहा।प्रातः काल से शिव भक्तों का मंदिरों में भिड़ उमड़ने शुरू हुई जो देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा,साथ ही जगह जगह भंडारे के आयोजन के साथ मेले का भी आयोजन देखने को मिला।सोमवार की रात्रि मंदिरों में भजन कीर्तन कर शिव की भक्ति में श्रद्धालुओं द्वारा अनेक भजनों की अनुपम संग्रह के साथ वाद्य यंत्रों की धुन में डूबे नजर आए।वहीं कांसाबेल तहसील के ग्राम गरीयादोहर के बजरंगबली मंदिर प्रांगण स्थित शिवालय में सोमवार को जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।सुबह से बड़ी संख्या में महिला पुरुष यहां पहुंचकर जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना किए।साथ ही यहां के युवाओं द्वारा आयोजित भंडारे में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।संध्या बेला में यहां के मंदिर में भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ जो रात भर शिव की भक्ति में लीन होकर श्रद्धालु भजन कीर्तन करते रहे।वहीं इस भजन संध्या में मशहूर कलाकारों ने अपने स्वर एवं वाद्य यंत्रों की धुन में उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया।वहीं छत्तीसगढ़ी,भोजपुरी,ओड़िया,नागपुरी भजनों की संग्रह लेकर पहुंचे कांसाबेल खूंटीटोली,एवं दोकड़ा खूंटीटोली के भजन संध्या की टीम पवन चौहान,देवकुमार,जगेश्वर यादव,मुनेश्वर बेदी,संजीत शर्मा,डमरू यादव,राधे यादव, मोहन मानिक ने अनेक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहकर भगवान की भक्ति में श्रद्धालुओं के साथ जमकर थिरकते नजर आए।

-->