Jashpur
*वन विभाग की लापरवाही से हुआ डिपू बगीचा मे हादसा, मधु मक्खी के छत्तो को हटाने एसपी के पत्र पर डीएफओ ने नहीं की कार्रवाई……..*
Published
8 months agoon
जशपुरनगर। मंगलवार को सरहुल पूजा के दौरान डिपु बगीचा मे श्रद्धांलुओं पर हुए मधु मक्खीयों के हमले की घटना को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है. मिडिया को दिए गए बयान मे एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया है कि उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पेड़ो मे मौजूद मधु मक्खी के छत्तो को हटाने के लिए वन विभाग को तीन दिन पहले ही पत्र लिखा था. लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. वन विभाग की इस चूक को ही घटना का कारण माना जा रहा है. सीएम की सुरक्षा से जुडा हुआ मामला होने के कारण इस चूक को गंभीर माना जा रहा है. उल्लेखनीय है सरहुल सरना पूजा समिति द्वारा आयोजित सरहुल पूजा मे शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कार्यक्रम पहले से तय था. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को रायपुर से हेलीकाप्टर से जशपुर पहुंचने के बाद सीधे डिपु बगीचा पहुंचना था. सीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारी यह सोच के परेशान हो रहे कि मधु मक्खीयों का हमला, सीएम के पहुंचने के बाद होता तो क्या स्थिति बनती? एसपी के बयान के बाद, सीएम सुरक्षा मे हुई चूक के इस गंभीर मामले की जाँच की मांग उठने लगी है.