Jashpur
*Big breking:-इस थाना में एक ही दिन में दो आत्महत्या का आया अजीबो गरीब मामला…पेड़ पर संदिग्ध अवस्था मे लटकी मिली नाबालिक लड़की,तो 55 वर्षीय अधेड़ ने घर पर ही लगा ली फांसी….लगातार अवसाद के शिकार हो रहे लोग….ग्राउंड जीरो न्यूज में पढ़े पूरी खबर*
Published
2 years agoon

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले में इन दिनों अवसाद के शिकार हुए लोग सीधे खुदखुसी करने को आतुर दिखाई पड़ रहे हैं।आज जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों में फांसी लगा कर खुदखुशी करने का मामला निकल कर सामने आया जिसमें पाँच दिनों से घर से गायब 17 वर्षीय नाबालिक लड़कीं का शव जंगल में पेड़ पर लटकी मिली तो दूसरा 55 वर्षीय अधेड़ ने घर के अंदर छपड़ के कोरो में फांसी पर लटका मिला।
पहला मामला सुबह सुबह सन्ना क्षेत्र के कोदोपारा ग्राम पंचायत की बिसौड़ी गांव से निकल कर आया जहां बताया जा रहा है मृतक बांसपति बाई पिता सोकले राम जाति कोरवा उम्र 17 वर्ष मंगलवार की रात से गायब थी जिसे चार दिनों से परिजन खोजबीन कर रहे थे परन्तु लड़कीं का अता पता नही चल रहा था जिसके बाद आज सुबह सुबह घर के पास वाले जंगल मे उस नाबालिक लड़की का शव पेड़ पर संदिग्ध अवस्था मे लटका मिला और फिर गांव में शनसनी फैल गयी।जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने सन्ना थाना पुलिस को दिया और फिर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।हालांकि यह मौत किस कारण वश हुआ है इसकी जानकारी अब तक नही लगी है।
शाम होते होते दूसरा मामला फिर सन्ना थाना क्षेत्र के छिछली गांव से निकल कर सामने आया जहां गांव के ही 55वर्षीय प्रदीप तिग्गा पिता डहरु तिग्गा जाति उराँव अपने घर के अंदर ही छपड़ के कोरो में फांसी पर लटका मिला।जिसकी जानकारी भी जैसे ही सन्ना थाना पुलिस को लगी तो सन्ना पुलिस मौके के लिए तत्काल रवाना हो गया और घटना की जांच में जुट गई।हालांकि इस घटना का कारण भी अब तक कुछ पता नही चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक के शव को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्चुरी कक्ष में रखा गया जिसका सुबह पोस्टमार्टम होंगा।
बहरहाल एक ही दिन में सन्ना थाना क्षेत्र में लगातार दो अलग अलग जगह पर फांसी पर लटकने का मामला सामने आने से क्षेत्र में शनसनी फैल गयी है।देखा जा रहा है की लोग लगातार अवसाद के शिकार हो रहे हैं।
You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
