जशपुुुरनगर। जंगल अभियान में जंगलों को सुरक्षित करने में जुटे युवाओ के साथ ग्रामीण युवा भी हाँथ से हाथ मिलाकर कदम बढ़ा रहे हैं।
ग्रामीण युवक युवतियों का भी कहना हैं की जंगल हमारी संपत्ति है, हम इन्हे हर हाल में बचा कर रहेंगे। साथ ही ग्राम देवी, और सरना माता को साक्षी मान कर जंगल सुरक्षा का लिया संकल्प।
जंगल अभियान के गप्पू शर्मा ने
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बताया कि सदियों से वनवासी ही वनो की सुरक्षा करते आ रहे हैं और आज भी जंगलों को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व आप लोगो का ही है वनो को आप लोगो को ही बचाना होगा।
जंगल आपके उपयोग के लिये ही है परन्तु इसका दुरूपयोग नहीं करना है हमें जंगलों का सदुपयोग करना होगा। जितनी आवश्यकता है उतनी मात्रा में ही सिर्फ सुखी लकड़ियों को जंगलो से लाये, अनावश्यक लकड़ियों को घरों में संग्रहित ना करें, जंगलों को आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित सौपना हैं।इनका कभी दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।जंगलों को नष्ट होने नहीं देना है ।
हमें हर हाल में साथ मिलकर जंगल बचाना होगा।
जशपुर के युवाओं के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।ग्राउण्ड जीरो भी इस अभियान को अपना भरपूर समर्थन देता है ।