Connect with us

ad

Crime

*big breking :– मल्लिकार्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से वाहन खरीदी में सब्सिडी देने का झांसा देकर लाखों की ठगी,पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार………..*

Published

on

IMG 20221225 WA0214

 

जशपुरनगर। मल्लिकार्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रायवेट कम्पनी के नाम से संचालित कंपनी के ठग द्वारा लाखों रुपए का ठगी का मामला सामने आया है,इस मामले में बलरामपुर पुलिस को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है।मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपी 1. संगीता गोप पति अर्जुन गोप उम्र 27 वर्ष साकिन गिंडरा पोस्ट केसीपारा थाना जिला गुमला हा.मु. रिषभ नगर थाना जगरनाथ रांची ( डायरेक्टर ) 02. रंजीत खलखो पिता माईकल खलखो जाति उरांव उम्र 36 वर्ष साकिन झपरा थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर – रा . गंज ( छ.ग. ) ( एजेन्ट ) 03. कपिलदेव कातिया पिता श्री बैजनाथ कातिया जाति पनिका उम्र 30 वर्ष साकिन संतोषीनगर थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर – रा . गंज ( छ.ग. ) ( एजेन्ट ) 04. धर्मेन्द्र सिंह पिता स्व . रामचन्द्र राम उम्र 52 वर्ष साकिन हमीद गंज पुलिस लाईन के पास डाल्टेनगंज जिला पलामू ( झारखण्ड ) 05. गोविन्दा महली पिता श्री लक्ष्मी महली ग्राम सिरसई थाना सिरसई जिला गुमला ( झारखण्ड ) निवासी को गिरफ्तार किया है।वही आरोपिया संगीता से 12200 / – रूपये । 02. आरोपी रंजीत से 15000 / – रूपये एवं ग्राहकों वाहन से संबंधित दस्तावेज | 03. आरोपी कपिल से 6000 / – रूपये नगद तथा थाना दरिमा के अपराध क्रमांक 180/2022 धारा 420 , 120 बी भादवि में दरिमा पुलिस के द्वारा आरोपी के द्वारा धोखाधड़ी के पैसे से स्वयं के लिए खरीदा गया एक टाटा टीगोर का एक बजाज पलसर मोटर सायकल दिनांक 05.11.2022 को जप्त किया गया है । आरोपियों से एक रेडमी नोट 8 मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है । गौरतलब है की 17.12.2022 को प्रार्थी मनोज कुमार पिता कवल दास उम्र 29 वर्ष साकिन बसकेपी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर – रा . गंज ( छ.ग. ) के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि अर्जुन गोप निवासी गुमला ( झारखण्ड ) के द्वारा मल्लिकार्जून ट्रेडिंग एण्ड सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से कंपनी संचालन करता है । प्रार्थी की मुलाकात अनावेदक से चन्देश्वर तिग्गा के माध्यम से हुआ था जिसके द्वारा इसे कम्पनी के बारे में बताया गया कि कोई भी यदि इस कम्पनी से फायनेंस कराकर गाड़ी लेना चाहता है तो मुझे बतायेगा मुझे एजेन्टों की भी जरूरत है । मैं ग्राहकों से दो पहिया , चार पहिया वाहन खरीदने पर 60 प्रतिशत राशि वाहन के दाम का 60 प्रतिशत राशि लेकर उन्हें गाड़ी फायनेंस कराकर दिला देता हूँ शेष 40 प्रतिशत को सब्सीडी देते हुए किस्त कंपनी पटाती है बताया और एजेन्ट को दो पहिया में 3000 रूपये तथा चार पहिया वाहन में 10-15 हजार रूपये प्रति गाड़ी दिया जाता है । प्रार्थी इनके झांसे में आकर करीब 42 ग्राहकों का
लगभग 40 लाख रूपये अपने बैंक खाता में आरोपी अर्जुन गोप ले चुका है और अब ग्राहकों के खरीदे वाहनों का ई.एम.आई. नहीं पटा रहा है जो धोखाधड़ी कर भाग गया है की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलरामपुर – रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग ( भापुसे ) के आवेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री प्रशान्त कतलम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलरामपुर एवं सायबर सेल बलरामपुर की संयुक्त टीम गठित कर लगातर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । थाना बलरामपुर एवं सायबर सेल बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 25.12.2022 को भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभान देकर थोखा- थड़ी करने वाले उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा है । आरोपियों की गिरफ्तारी में सायबर सेल प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक रामाकान्त साहू , थाना प्रभारी बलरामपुर उप निरीक्षक मनोज सिंह , उप निरीक्षक धानूराम चन्द्रवंशी , सउनि अश्विनी सिंह , प्रधान आरक्षक 203 शीपक रंजन शर्मा , प्रधान आरक्षक 200 विवेक मणि तिवारी , प्रधान आरक्षक 284 विद्यासागर पैंकरा , सायबर सेल 38 मंगल सिंह , आरक्षक 970 शिवशंकर सिंह , आरक्षक 973 अंकित पाण्डेय , आरक्षक 1007 गजेन्द्र भगत , आरक्षक 772 अशोक कुमार तिर्की , आरक्षक 526 महेन्द्र गुप्ता , आरक्षक 824 रामसाय कंवर , आरक्षक 716 शैलेन्द्र कुमार सिंह , आरक्षक , महिला आरक्षक 562 माधुरी कुजूर , महिला आरक्षक 1067 सूरजपतिया , सहायक आरक्षक 08 कृष्णा हलदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240719 WA0018
Chhattisgarh10 mins ago

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का होगा आयोजन, समस्याओं का मौके पर ही किया जाएगा निराकरण…….*

IMG 20240726 181308
Crime19 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime22 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement