IMG 20230831 WA0035

*big breking jashpur:– ओडिशा का शराब बिक्री के लिए रखे 85 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त,आबकारी विभाग की कार्यवाही,आरोपी गिरफ्तार…….*

जशपुरनगर।जिला जशपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत तुमला थाना क्षेत्र ग्राम डोंगादरहा में मिंकेतन यादव पिता मेघू यादव के रिहायसी मकान में उनके कब्जे से 117 नग किंगफिशर बीयर एव 12 नग ऑफिसर च्वाइस विस्की कुल जप्त मदिरा 85.050 लीटर उड़ीसा प्रांत शराब जप्त किया गया ।आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) , 34, (2),59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर रिमांड पर लेकर दाखिल किया गया हैं ।इस दौरान सुश्री शशिकला पैकरा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री शिलारानी एक्का सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री श्याम सुंदर सिंह, श्री श्याम बिहारी कुशवाहा, शंकर सिंह मरकाम, श्री मदन गुप्ता,श्री जगुल किशोर पटेल आबकारी एव नगर सैनिक पूनम टोप्पो, लोकेश पैकरा,मंजीत महेश्वरी का योगदान रहा।IMG 20230831 WA0034 1

-->