IMG 20230710 WA0084

*Big breking jashpur:– बिजली करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत,खंभे से तार जोड़ने के दौरान हुई हादसा,सूचना मिलने के बाद विवेचना में जुटी पुलिस…….*

 

कांसाबेल।अभी अभी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने खबर मिल रही है।मामला जिले के दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया की है जहां आज सोमवार को अपने बाड़ी में लगे खंभे से तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से बगिया निवासी शोभन टोप्पो उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना दोकड़ा पुलिस को दे दी गई है,वही चौकी प्रभारी टी आर सारथी ने बताया की घटना की सूचना मिली है,और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

-->