1669818133612

*Big breking jashpur:- सन्न चम्पा मुख्य मार्ग पर हुई बड़ी दुर्घटना,दो युवक गम्भीर रूप से घायल,दोनों की स्थिति काफी नाजुक… एम्बुलेंश के इन्तेजार में पड़े घायल,ग्रामीण लगातार कर रहे मदद ,ग्राउंड जीरो न्यूज में पढ़े खबर*

जशपुर/सन्ना (राकेश गुप्ता की रिपोर्ट) :- जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि सन्ना चम्पा मुख्य मार्ग के खेड़ार मोड़ में सड़क दुर्घटना के वजह से दो युवक गंभीर रूप से सड़क में पड़े मिले हैं।दोनों युवक काफी गम्भीर बताए जा रहे हैं।मौके पर ग्रामीण लगातार उन्हें मदद पहुंचाने की प्रयास कर रहे हैं और सन्ना से एम्बुलेंश 108 में फोन किये हैं और एम्बुलेंश के इन्तेजार में पड़े हैं।

बताया जा रहा है कि वहां पर एक छतिग्रस्त मोटरसाइकिल पड़ा है जिसे उमेश नागदेव पिता गणेश नागदेव उम्र 23 वर्ष जाति नगेशिया,चला रहे थे।वहीं वहां पैदल सुखराम लोहार उम्र 45 वर्ष जाति लोहार निवासी खेड़ार सड़क में पैदल चल रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई और दोनो की वहिं पर घायल अवस्था मे पड़े हैं।

-->