IMG 20221201 WA0013

*big breking jashpur:– हाई टेशन बिजली के करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत,वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,40 दल के हाथी कर रहे हैं विचरण……………*

 

कांसाबेल।जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है।जहां बीती रात को 11 केव्ही बिजली तार की चपेट में आ जाने से एक हाथी की मौत हो गई है।वहीं घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है,मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची हुई है।घटना कांसाबेल वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत केनाडांड के बढ़नीझरिया सिकीपानी की घटना बताई जा रही है।वन विभाग के अधिकारी रेंजर प्रभावती चौहान ने बताई की घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई है, वहीं घटना स्थल पर विभाग की टीम पहुंच चुकी है,साथ हाथियों के दल को भी सतत निगरानी की जा रही है।

-->