IMG 20221129 WA0013

*big breking jashpur:– अश्लील वीडियो बनाकर यू ट्यूब में वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल………..*

कांसाबेल।अश्लील वीडियो बनाकर यू ट्यूब में वायरल करने के आरोपी को कांसाबेल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना-कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया ने दिनांक 19-09-2022 को थाना-कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17-09-2022 की देर रात्रि में आरोपी अनंत कुमार एक्का उम्र 30 वर्ष निवासी-तारागढ़ द्वारा पीड़िता एवं उसके ब्वाय फ्रेंड के साथ आपत्तिजनक विडियो बनाकर यू-ट्यूब में अपलोड कर वायरल कर दिया था, रिपोर्ट पर थाना-कांसाबेल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। कांसाबेल पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया एवं पूछताछ पर आरोपी अनंत कुमार एक्का द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के मोबाइल एवं सिम को जप्त किया गया एवं दिनांक 29-11-2022 को आरोपी अनंत कुमार एक्का उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम-तारापुर, पोस्ट-भेड़ीमुण्डा‘‘अ’’ थाना-लैलूंगा जिला-रायगढ़ (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी, मोबाइल एवं सिम जप्त करने में निरीक्षक एन.एल. राठिया थाना प्रभारी-कांसाबेल, आरक्षक क्र. 397 सुदीप एक्का, आरक्षक क्र. 611 योगेन्द्र पटेल एवं आरक्षक क्र. 471 विनोद यादव का विशेष योगदान रहा है।

-->