Ranchi
*बिग ब्रेकिंग: अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत वनवासी कल्याण केंद्र रांची के नवनिर्मित भवन वन श्री के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ,दो दिवसीय प्रवास के दाैरन रांची के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल ……….*
Published
8 months agoon

जशपुर: अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत दो दिवसीय प्रवास पर 23 _24 जून को रांची प्रवास पर रहेंगे।उक्त आशय की जानकारी श्री भगत के निजी सचिव रवि भगत ने प्रोटोकाल जारी करते हुए दी है ।जारी प्रोटोकाल के मुताबिक श्री भगत 23 जून को वनवासी कल्याण केंद्र के नव निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ,उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह आलोक कुमार भी उपस्थित रहेंगे।24 जून को अनगड़ा प्रखंड एवम नगड़ी प्रखंड के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।विदित हो की पिछले कुछ वर्षो से श्री भगत के झारखंड दौरे के कारण राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है।24 दिसंबर 2023 को रांची में आयोजित उलगुलान डिलिस्टिंग रैली श्री भगत के नेतृत्व में आयोजित की गई थी जिसमें राज्य से एक लाख से भी अधिक संख्या में विभिन्न जनजाति समाज के लोग उपस्थिति होकर डिलिस्टिंग की मांग किए थे उसके बाद से झारखंड का राजनीतिक पारा गर्म है हालंकि लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पांच आरक्षित सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीत हासिल कर पाने में नाकामयाब रहे और इसका कारण उम्मीदवारों के द्वारा डिलिस्टिंग के मुद्दे को सही ढंग से नहीं रख पाना माना जा रहा है।किंतु झारखंड राज्य में आने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी डिलिस्टिंग को प्रमुख मुद्दा बना सकती है और इसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही है प्रदेश में हिंदुत्व के दबंग नेता असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा के झारखंड प्रभारी बनाने के पीछे का आशय भी संभवतः यही है की पार्टी नवंबर में होने वाले चुनाव में झारखंड में अपना परचम फहराना चाहती है।विदित हो की झारखंड में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और उन सीटों को जितना ही भाजपा का लक्ष्य है।गणेश राम भगत छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं और आदिवासी समाज में उनकी अच्छी पैठ है पिछले 15 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में डिलिस्टिंग का आंदोलन चलाने के कारण इस वर्ष छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार वापस आई है और लोकसभा चुनाव में भी 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल किया है।चुनाव से पूर्व मंच के द्वारा झारखंड के गांव में डिलिस्टिंग के विषय को लेकर जाने और इसके फायदे बताने का अभियान चलाया जा रहा है तथा गांव गांव में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है आने वाले समय में देश भर से 10 लाख लोगों को दिल्ली लेकर जाने एवम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की भी योजना मंच के द्वारा बनाई गई है ।

You may like
ad

a


*आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई, 31 पेटी एम.पी. मदिरा एवं स्विफ्ट कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार…*

*कलेक्टर ने आम नागरिकों को चुनाव के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील, नगरीय निकाय के लिए जिले में 84 मतदान केंद्र बनाया गया, 11 फरवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे…*

*शिशुनगरी कार्यक्रम का आयोजन:-शिशुशिक्षा के बारे में अभियज्ञता पर अभिभावकों को जागृत का हुआ आयोजन,जिज्ञासा वृत्ति के समाधान करने का उत्तम स्थान,डॉ.मधुलिका श्रीवास्तव..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
