Jashpur
*Breking News:-अघोषित और मनमाने बिजली कटौती से लोग हलाकान,पिछले एक सप्ताह में 24 घंटे भी नही टिकी सप्लाई,आमजन मौसम के उमस से परेशान,रात के अंधेरे में जहरीले जीव जंतु से बना खतरा,तीन गांवों के लोगों में बढ़ रहा आक्रोश,उप सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनी… !*
Published
8 months agoon

जशपुरनगर:-एक ओर जहां तेज धूप व गर्मी का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर गांवों में अघोषित मनमानी विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। दोपहर से ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो जाती है, जो दिन भर चलती रहती है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। तो वहीं अंधेरे में जहरीले जीव जंतु का खतरा बना हुआ है.गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती के चलते घरों व दुकानों में लगे विद्युत पर आधारित उपकरण शोपीस बने हुए हैं।
सबसे अधिक जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड के बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलिया, बुटंगा गायलूँगा में पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंख मिचौली चल रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोस बढ़ती जा रही जी, वही गायलूँगा के उप सरपंच शिव यादव ने कहा कि अगर बिजली विभाग के अधिकारियों की यही मनमानी रही तो हम पूरे ग्रामीणों से साथ बिजली विभाग का घेराव करके विरोध जताएंगे.उनका कहना है कि इससे पहले कभी बिजली विभाग के अधिकारियों को अगवत कराने के बाद भी कोई सुधार नही हो रहा जिसके कारण उन्हें सड़क पर उतर कर उतरने को मजबूर होंगे ।
उपसरपंच शिव यादव ने बिजली विभाग द्वारा बिनी किसी सूचना दिए दिन रात कईयों वार बिजली की कटौती की जा रही है और एक बार बिजली जाने के बाद आने का कोई ठिकाना भी नहीं। इससे काफी दिक्कतें हो रही है। एक तो मौसम की उमस और उसपर ये बिजली का बार बार गुल होना आमजन को हलाकान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने कई लोगों के साथ में कार्यालय में जाकर शिकायत की थी और बिजली सप्लाई को बिना कटौती के सुचारू की जाने की मांग की गई थी।
लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका। उन्होंने ये भी ने कहा कि कटौती की कोई निर्धारित समय नही हैं. मनमाने बिजली की आवाजाही से वे मोबाईल तक चार्ज कर नही पा रहे हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों की ये मनमौजी ग्रामीणों पर भारी हो रहीं है। विभागीय अधिकारियों के कभी फोन उठ भी जाये तो उनके अनुसार 33 हजार वोल्ट के विद्युत तार में फाल्ट और कोई बहाना बनाकर फोन काट देते है। जिसकी वजह वे सभी ग्राम वासियों के साथ जल्द आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

You may like
ad

a


*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*

*लिटिल जूदेव के साथ महासमर मे उतरे दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत,कहा -कुमार साहब के नाती के साथ मैदान मे उतरना अद्भुत क्षण*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
