IMG 20240403 WA0414

*Big breking:- सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार तीन लोगों की हालत गम्भीर, 48 घण्टे के अंदर अब तक हो चुकी चार एक्सीडेंट… पढिये पूरी खबर*

 

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां सन्ना-महुआ सड़क में दो बाइक सवार तीन व्यक्ति आमने सामने टकराने से गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।आपको बता दें कि सड़क का डामरीकरण किया हुआ महज 48 घण्टे ही हुआ है और सड़क किनारे साइड सोल्डर भी अब तक नही डाला गया और उक्त सन्ना महुवा बगीचा सड़क में अभी तक चार एक्सीडेंट हो चुका है।बताया जा रहा है कि देर शाम 7 बजे सन्ना बाजार से वापस घर जा रहे कमारिमा गांव के दो युवक मुगल सिंह पिता इन्द्रनाथ सिंह,बसंत दास पिता रमगति वहीं परासुरा गांव के अर्पण पिता आनन्द कुजूर दो अलग अलग बाइक में आमने सामने महुआ के पास टकराने से गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हें राहगीरों की मदद से सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिनका प्राथमिकी इलाज स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है वहीं दो की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें अम्बिकापुर रिफर करने की तैयारी चल रही है।

-->