Jashpur
*big breking:-गौ तस्करी करने वाले दो आरोपियों पर थाने में हुई F.I.R, एक आरोपी हुआ फरार तो दूसरे को आज भेजा जायेगा जेल..जनजाति सुरक्षा मंच के नेतृत्व में बूचड़खाने जाने वाले 8 नग गौवंश को बचाया गया…आखिर जशपुर जिले में क्यों हो रही है इतनी मात्रा में गौ तस्करी.?.. पढिये पूरी खबर*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर,सन्ना (राकेश गुप्ता):- खबर जशपुर जिले की है जहाँ आये दिन सैकड़ों की संख्या में गौ तस्करी करते हुए देखा जा रहा है।जहाँ ताजा मामला सन्ना थाना क्षेत्र की है जहां गौ तस्करी करते एक आरोपी और 8 नग गौवंश को जनजाति सुरक्षा मंच के नेतृत्व में सन्ना के चांदु पाठ में ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा गया है।वहीं एक आरोपी मौके से ही फरार हो गया है।जिसके बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को और 8 नग मवेशियों को थाना सन्ना ला कर पुलिस के हवाले कर दिया है।वहीं थाना सन्ना में आरोपी मकूल नगेशिया पिता भोकड़ी, डुमरपानी निवासी और समीम खान मनोरा आस्ता निवासी के ऊपर पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम 1960 की धारा 11(2), छ ग कृषक पशु परीरक्षण संसोधन अधिनियम 2011 की धारा 10,4,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए एक आरोपी मकूल नगेशिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं एक आरोपी समीम खान की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
वहीं इस मामले में प्रार्थी ने बताया की दिनांक 03/02/22 को प्रात: 6:00 बजे 02 व्यक्ति के द्वारा 08 नग 02 नग बैल 06 नग गाय को मारते पीटते निर्दयता पूर्वक हांकते झारखण्ड की ओर ले जा रहे थे घेरा बंदी किये जो एक व्यक्ति समीम खान आस्ता निवासी भाग गया दूसरा व्यक्ति मकुल राम निवासी डुमरपानी को गाय बैल सहित पकडे जिन्हे थाना लेकर आया हूं। जिसके संबंध में लिखित आवेदन पत्र दे रहा हूं कार्यवाही चाहता हूं। प्रति थाना प्रभारी महोदय थाना सन्ना जिला जशपुर छ.ग. विषय 08 नग गाय एंव बैल को क्रुरता पूर्वक मारते हुए बुचडखाना ले जाने के संबंध में उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं दयाशंकर यादव पिता श्री गोपाल यादव ग्राम चरभैया का स्थायी निवासी हूं। यह कि आज दिनांक को मैं चांदूपाठ जंगल में भैंस लेकर गये थे। तभी 6 बजे गांव के रास्ते 02 व्यक्ति के द्वारा 02 नग बैल एवं 06 नग गाय को मारते पीटते क्रुरता पूर्वक हांकते हुए झारखण्ड बार्डर की ओर लेकर जा रहे थे तब मेरे द्वारा गांव के सुधना राम ,सोमारू राम,बालरूप कोरवा को बुलाया और घेरा बंदी कर पकडे जिसमें एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भाग गया दूसरा व्यक्ति अपना नाम मकुल राम पिता सोकडी राम निवासी डुमरपानी का होना बताया भागने वाला व्यक्ति का नाम शमीम खान आस्ता का होना बताया एवं गांय बैल को झारखण्ड बुचड खाना ले जाना कहा जो हमारे द्वारा गाय बैल एवं आरोपी मकुल राम को लेकर थाना आये है कार्यवाही चाहते है।
जशपुर जिले में आये दिन पुलिस के द्वारा गौ-तस्करों पर कार्यवाही करने की बातें तो लगातार सामने आ रही है।परन्तु यह समझ से परे है कि आखिर जिले में आये दिन इतनी भारी मात्रा में गौ तस्करी के साथ साथ धर्मांतरण जैसे कृत्य क्यों हो रहे हैं..?