Jashpur
*रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य कोतबा में उठी मिनी ब्लड बैंक की मांग*
Published
4 months agoon
![*रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन:110 यूनिट हुवा रक्तदान प्राथमिक स्वास्थ्य कोतबा में उठी मिनी ब्लड बैंक की मांग* 13 InShot 20240920 082523232](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_1920,h_1920/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/09/InShot_20240920_082523232.jpg)
कोतबा :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थवेलनेस सेंटर कोतबा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। जिला अस्पताल से आई टीम व कोतबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजित कुमार बन्दे के देखरेख में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कोतबा में आयोजित इस शिविर में 110 युनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। डॉक्टर अजित कुमार बन्दे ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही लोगो को प्रेरित कर शिविर में ला कर रक्तदान करवाने के पुनीत कार्य मे जुटे हुए थे। तो वहीं सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी रक्तदाताओं की सहायता में लगे हुए थे। वही कोतबा रक्तदान शिविर की शुरूवात मे ही भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कोतबा अजय गुप्ता ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया आयोजित शिविर के अवसर कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्तदान हुआ।
*सेहत के लिए भी फायदेमंद है रक्तदान*
रक्तदान कर युवाओ ने मानवता के लिए एक कदम बढ़ाया है. साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के फायदे भी गिना रहे हैं. रक्तदान करने वालों के कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के साथ हार्ट ब्लॉकेज की समस्या सें भी बचने के लिए रक्त दान को महत्त्व पूर्ण बताया गया है।वही रक्तदाता युवाओं ने हेल्थवेलनेस सेंटर कोतबा में ही मिनी ब्लड बैंक की शुरुआत करने की मांग रखी है वही डॉ अजीत कुमार बन्दे ने बताया कि रक्तदान के इस शिविर में नगर के बहुत से युवाओं ने हिस्सा लिया और हर बार से इस बार रक्तदान करने वालो कि संख्या बढ़ी है।
*उद्यानिकी कॉलेज व जीडी प्रोफेशनल कॉलेज के छात्र छात्राओं शिक्षको ने किया रक्तदान*
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कोतबा के शिक्षक व राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत छात्र छात्राओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।लगभग 50 की संख्या में उपस्थित होकर रक्तदाताओं की मदद की व 10 छात्र छात्राओं ने रक्तदान भी किया। वहीं जी डी प्रोफेशनल कॉलेज कोतबा के 70 छात्र छात्रों ने आज प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिए जिसमे से 7 छात्रछात्राओं ने रक्तदान भी किया इनके साथ उपस्थित ब्रांच डायरेक्टर गंगोत्री यादव ने बताया की जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके शरीर में खून की कमी नहीं हो जाती है. क्योंकि रक्तदान से पहले डॉक्टर डोनर का हीमोग्लोबिन, ब्लड यूनिट और ब्लड प्रेशर जैसी सभी चीजों की जांच करते हैं. और जब आप ब्लड डोनेट कर देते हैं तो शरीर को ये फायदे होते हैं…इस बीच उपस्थित कालेज के ब्रांच डायरेक्टर गंगोत्री यादव, दुर्योधन यादव चिकत्सक अधिकारी बन्दे सर शिक्षक प्रकाश वारे आशीष चौहान छात्र छात्रा उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के अन्य स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित हो कर रक्तदान किए।
You may like
RO NO- 12884/2
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_740,h_615/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/11/1-11-2023.png)
RO- 12884/2
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_919,h_768/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/YUVA-SHASAKTI-Medium.jpg)
RO-12884/2
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_740,h_619/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/09/tija.png)
Demo ad
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_740,h_885/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-22-at-6.08.33-AM.jpeg)
RO- 12884/2
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_500,h_417/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/harghartiranga-ad.png)
ad
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_682,h_1024/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.54.59-AM.jpeg)
Ad
![Ad](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_620,h_877/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.14.18-AM.jpeg)
Ad
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_620,h_877/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.14.19-AM.jpeg)
Ad
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_723,h_1024/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.14.23-AM.jpeg)
![*जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग का आयोजन, जिला अस्पताल की टीम बनी सिरमौर,51000 हजार नगद एवं ट्रॉफी पुरुस्कार के साथ खिताब किया अपने नाम,जिले में खेल के साथ स्वास्थ्य के प्रति उत्साह बढ़ाने का किया काम..!* 14 IMG 20250119 WA0016 scaled](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250119-WA0016-scaled.jpg)
*जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग का आयोजन, जिला अस्पताल की टीम बनी सिरमौर,51000 हजार नगद एवं ट्रॉफी पुरुस्कार के साथ खिताब किया अपने नाम,जिले में खेल के साथ स्वास्थ्य के प्रति उत्साह बढ़ाने का किया काम..!*
![*त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, एकजुटता पर दिया गया जोर.......* 15 IMG 20250119 WA0005](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250119-WA0005.jpg)
*त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, एकजुटता पर दिया गया जोर…….*
![*कलेक्टर ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा, कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश, चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए किसी भी प्रकार की बहाने बाजी नहीं चलेगी...* 16 IMG 20250118 WA0008 scaled](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0008-scaled.jpg)
*कलेक्टर ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा, कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश, चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए किसी भी प्रकार की बहाने बाजी नहीं चलेगी…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*
![*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया...........* 17 IMG 20240821 WA0000](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0000.jpg)
*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
![*EASEMYTRIP पर्यटन वेबसाइट में शामिल जशपुर पहला जिला, मुख्यमंत्री की पहल से पर्यटन के क्षेत्र में मिला जशपुर को नया आयाम, पर्यटन का केन्द्र बना जशपुर, बेवसाइट के माध्यम आनलाइन बुकिंग किया जा सकता है..* 18 InShot 20241208 152551597](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_auto,q_lossy,ret_img,w_80,h_80/https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2024/12/InShot_20241208_152551597.jpg)