Connect with us

ad

Crime

*Breking jashpur:-प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों से धोधधड़ी,फिंगरप्रिंट लगवाकर लाखों रुपयों के आहरण,फरार 2 सायबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही,जिले के इस थाने का मामला..!*

Published

on

IMG 20240530 WA0010

 

जशपुरनगर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी विश्वामित्र मिश्रा उम्र 77 वर्ष निवासी गिनाबहार थाना कुनकुरी ने दिनांक 23.07.2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मई 2023 को दो अज्ञात व्यक्ति इसके घर आये और बोले कि आपका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान पास हो गया है, अपना आधार कार्ड दीजिये इंट्री करना है तब प्रार्थी अपना आधार कार्ड उस व्यक्ति को दे दिया। उसके बाद उसने मोबाईल से आधार कार्ड का फोटो खींचकर इसका अंगूठे को मोबाईल से जुड़े हुए बायोमिट्रिक मशीन में स्कैन किया, इसके बाद वह चला गया और दिनांक 01.06.23, 02.06.23, 03.06.23, 05.06.23, 06.06.23 और दिनांक 07.06.23, 01.07.23 को यह कहकर कि सर्वर डाउन है अंगूठा स्कैन नहीं हुआ पुनः उक्त तिथियों पर अंगूठा लगवाया। दिनांक 01.07.23 को मोबाईल पर मेसेज आने पर ज्ञात हुआ कि खाते से 10,000 (दस हजार रुपये) आहरण हुआ है। इसके बाद बैंक डिटेल लेने पर पता चला कि उक्त भी तिथियों पर AEPS (Adhar Enabled Payment System) से 10,000 रूपये के हिसाब से कुल 7 बार में 70,000/- (सत्तर हजार रूपये) आहरित किये जा चुके थे। प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास) के नाम पर प्रार्थी को धोखे से अंगूठा लगवाकर 70,000 /- (सत्तर हजार रुपये) की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी की गई है, इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में ग्राम महुआडांड़ निवासी एक महिला के खाता से भी 31,000 /- (इकतीस हजार रू.) एवं हर्राडांड़ निवासी एक महिला के खाता से 33,000 /- (तैंतीस हजार रू.) कुल रकम रू. 1,34,000 रू. (एक लाख चौतीस हजार रू.) अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा बायोमिट्रिक मशीन में अंगूठा लगवा कर पैसा ठगी किया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रार्थी के खाता का जानकारी संबंधित बैंक से प्राप्त कर अवलोकन करने पर पाया गया कि Spice Money AEPS (Adhar Enabled Payment System) बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से पैसा कटना पाया गया कि बायोमैट्रिक मशीन के फरार संचालक जगेश्वर राम यादव एवं ईश्वर राम यादव दोनो साकिनान साजापानी (सोलपानी) थाना कांसाबेल को पतासाजी उपरांत हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त दोनों के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से जगेश्वर राम यादव के कब्जे से एक रियल मी कम्पनी का मोबाईल 01 नग एवं नगदी रकम 4500 रूपये एवं ईश्वर राम यादव के कब्जे से एक विवो कम्पनी का मोबाईल 01 नग एवं नगदी रकम 3650 रुपये को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

दोनों अभियुक्तों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया मेमोरेण्डम कथनानुसार जगेश्वर राम यादव के कब्जे से 1. एक लिनोवा कम्पनी का लैपटाॅप 2. फिंगर प्रिंट बायोमैट्रीक डीवाईस 02 नग 3. एडाप्टर 01 नग 4. ओ.टी.जी 08 नग 5. एटीएम कार्ड 03 नग 6. आधार कार्ड 01 नग 7. मेडिकल कार्ड 01 नग 8. कियास्क बैंक का आई खाता 9 एक मोटर सायकल होण्डा साईन बिना नम्बर को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

ईश्वर राम यादव के मेमोरेण्डम कथनानुसार 1. फिंगर प्रिंट बायोमेट्रीक डीवाईस 01 नग 2.ओ.टी.जी. 01 नग 3. फिंगर प्रिंट मारको 01 नग 4. आयुषमान कार्ड 02 नग 5. पेन कार्ड 01 नग 6. आधार कार्ड 01 नग 7. एटीएम कार्ड 03 नग 8. चेक बुक पंजाब नेशनल बैंक का 9. स्टेट बैंक का पास बुक 01 नग 10. वोटर आईडी 01 नग 11. एक मोटर सायकल होण्डा स्पेलेण्डर बिना नमबर को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।
प्रकरण के अभियुक्तगण 1-जगेश्वर राम यादव उम्र 26 साल एवं 2-ईष्वर यादव उम्र 31 साल दोनों निवासी साजापानी (सोलपानी) थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उन्हें दिनांक 29.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर एवं टीम सउनि. रामजी साय पैंकरा प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर.680 चन्द्रशेखर बंजारे, आर. 180 अमित एक्का, आर.20 छविकांत पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – साइबर ठग बहुत सक्रिय हैं आम लोगों को साइबर ठग से सचेत करने हेतु पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240726 181308
Crime15 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime18 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

IMG 20240726 115327
Chhattisgarh22 hours ago

*जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय” ने की बड़ी पहल,प्रसिद्व पर्यटन स्थल “मयाली नेचर कैम्प” स्वदेश दर्शन योजना में शामिल,विकास के लिए “दस करोड़ रूपये” की मिली स्वीकृति…..*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement