Chhattisgarh
*breaking jashpur:- बीईओ पर वेतन भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप,पहाड़ी कोरवा कल्याण समिति ने की कमिश्नर से शिकायत,पढ़िए क्या है पूरा मामला…*
Published
1 year agoon
जशपुर/बगीचा। पहाड़ी कोरवा वर्ग के 18 सहायक शिक्षकों और भृत्यों का वेतन रोकने और भुगतान के लिए रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाते बगीचा बीईओ पर लगे हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज कल्याण समिति ने मामले में सरगुजा संभाग के कमिशनर से शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ पहाड़ी कोरवा कल्याण समिति के अध्यक्ष जोगी राम कोरवा ने 18 शिक्षकों की सूची सौंपी है, जिन्हें वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी कोरवा शिक्षकों से बीएमओ एमआर यादव वेतन के
बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दरअसल विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के शिक्षित युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 2023 में जिला प्रशासन ने सीधी भर्ती के तहत सहायक शिक्षक और भूत्य के पद पर नियुक्त किया था। आरोप है कि बगीचा विकासखंड के बीईओ मनीराम यादव ने ब्लाक में 18 सहायक शिक्षक और भृत्य का वेतन रोक दिया है। इन्हें एक से छह माह तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। समिति ने बीईओ एमआर यादव पर रोके गए वेतन का भुगतान करने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
विकासखंड के बीईओ मनीराम यादव ने ब्लाक में 18 सहायक शिक्षक और भृत्य का वेतन रोक दिया है। इन्हें एक से छह माह तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। समिति ने बीईओ एमआर यादव पर रोके गए वेतन का भुगतान करने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
*पहले भी शिक्षकों ने की थी शिकायत*
करीब तीन साल पहले कलेक्टर जनदर्शन में भी बीईओ मनी राम यादव के खिलाफ शिक्षकों ने शिकायत की थी। उस वक्त शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि बीईओ निरीक्षण का खामियां निकालते हैं और नोटिस जारी कर कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे की मांग करते हैं। उस वक्त एक रिटायर शिक्षक ने भी शिकायत की थी, उसके पेंशन की राशि में से बीईओ द्वारा लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है। रुपए नहीं मिलने से पेंशन प्रकरण नहीं बनाया जा रहा है।
*जल्द करा दिया जाएगा रुके वेतन का भुगतान*
• पहाड़ी कोरवा सहायक शिक्षकों और भूत्य के वेतन भुगतान की शिकायत नहीं मिली है। शीघ्र ही उनके वेतन का भुगतान कराया जायेगा।
*- पीके भटनागर, जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर*
*आरोप पूरी तरह से निराधार*
• मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। एक दो कर्मचारी को छोड़ कर सभी का वेतन भुगतान हो चुका है। जिनका वेतन रोका गया है, उन्होंने ड्यूटी नहीं की है।
– *एमआर यादव, बीईओ बगीचा*

You may like
RO NO.- 13229/20

a

*Big breaking:- तहसीलदार संजय राठौर निलंबित, शिकायतकर्ता को मृत दिखाकर किया गया था भूमि का अनुचित नामांतरण, शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सरगुजा संभागायुक्त ने किया सख्त करवाई…*

*राज्य के 447 शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की हुई पदस्थापना अब शिक्षक विहीन नहीं रहा राज्य का कोई भी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूल युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया बच्चों के भविष्य को संवारने का सफल प्रयास: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…*

*श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में देव स्नान महोत्सव का भव्य आयोजन, गजानन वेश में महाप्रभु के हुए दर्शन, 108 कलशों से हुआ पवित्र स्नान, लगाया गया 56 भोग……..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
