Crime
*Breaking jashpur:-हर मामले को लेकर जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,मारुति कार में बड़ी खेप प्रतिबंधित Codeine phosphate Onerex Syrup जप्त,बरामद 117 नग की बाजार मूल्य 20 हजार..!*
Published
7 months agoon

जशपुरनगर:-पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को दिनांक 14.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि तमता निवासी शिवदत्त शर्मा अपने मारूती कार क्र. सी.जी. 12 डी 9356 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित सिरप रखकर खपाने के उद्देष्य से तमता से डुमरबहार की ओर जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर तमता के लिये रवाना किया गया, मुखबीर की सूचना अनुसार पुलिस द्वारा तमता पहाड़ के नीचे नाकाबंदी किया गया, वाहन स्वामी शिवदत्त शर्मा द्वारा पुलिस को देखकर अपने कार को तेजी से भगाते हुये रोड के पगडंड़ी रास्ते में चलाते हुये झाड़ी के पास खड़ी कर वहां से भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कार के सामने सीट में 01 नग वीवो मोबाईल एवं कार की डिक्की में 02 काले रंग का बैग मिला जिसमें कुल 117 नग Codeine phosphate onerex syrup मिलने पर कार सहित जप्त किया गया। वाहन मालिक के संबंध में सायबर सेल से पतासाजी करने पर उक्त कार का मालिक शिवदत्त शर्मा का होना पाया गया। प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी जारी है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आषीशन प्रभात टोप्पो, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रतिबंधित सिरप तस्करी, शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे मुझे दे सकते हैं।

You may like
ad

a

*Big Breaking jashpur:- भाजपा के उमाशंकर भगत को कांग्रेस के हितेंद्र पैंकरा ने 92 व्होट से हराया,कांग्रेस ने…*8

*Breaking jashpur:-मतगणना प्रारंभ,भारी भीड़ पर पुलिस बल तैनात,अपनी-अपनी जीत को लेकर उम्मीदवार आश्वत,बस कुछ ही घंटों में परिणाम,क्या खिले गा कमल या होगी कांग्रेस की हैट्रिक..!*
*Big breaking:- चुनाव ड्यूटी में लापरवाही : 2 शिक्षक निलंबित, 118 कर्मचारियों को नोटिस….*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
