IMG 20230618 WA0053

*Breking jashpur:-खेत जुताई करने जा रही ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटी,एक कि दबकर दर्दनाक मौत,चालक फरार,जांच में जुटी पुलिस,जिले के इस थाने की घटना..!*

 

जशपुरनगर:-जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीठाआमा में शनिवार की शाम लगभग 5 बजे अपने खेत जुताई कराने जा रहे युवक की ट्रेक्टर पलटने से उसमें दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद सुचना पर कोतबा पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई थी।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम अनिल कुमार नाग पिता जियत राम नाग उम्र 29 वर्ष निवासी पीठाआमा बताया जा रहा है।
चौकी प्रभारी एन के साहू ने बताया कि मृतक युवक शाम को खेत जुताई के लिये ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था.इसी दरम्यान मेढ़ में अनियंत्रित होने से बैठे युवक के ऊपर ही पलट गई.जिससे दबकर उसकी असामयिक मौत हो गई।

-->