Jashpur
*Breaking Jashpur : हाथी के हमले में बाल बाल बचा ग्रामीण, बाउंड्रीवाल व घर को किया क्षतिग्रस्त…..*
Published
1 month agoon
जशपुरनगर। दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण बाल बाल बच गया। धान खाने के चक्कर मे हाथी ने जिस समय घर पर हमला किया,उस समय दम्पत्ति गहरी नींद में सोये हुए थे। घटना जिले के नारायणपुर रेंज के ग्राम बुटंगा गांव की है।। जानकारी के अनुसार बुटंगा में बीती रात, लगभग 3 बजे दल से बिछुड़ा एक दंतैल हाथी पेट भरने के चक्कर मे बस्ती में घुस आया। दंतैल ने एलासीयूस एक्का, पिता कमिल एक्का, के बाउंड्री को तोड़ घर के दीवाल को दांत से हमला कर ध्वस्त करते हुए ख्रीस्तोफर के खेत मे लगे रोपा को नुकसान पहुचाया है।
*वर्जन*
*रेंजर बुधेश्वर साय*
*दल से बिछुड़ कर एक दंतैल हाथी अभ्यारण में विचरण कर रहा है। अभयारण्य का स्टाफ गांव-गांव जाकर मुनादी करा रहा रविवार को बादलखोल अभयारण्य के स्टाफ द्वारा अभयारण्य से लगे गांव साहीडांड़, रामसमा, सेंद्रीगुंडा, बच्छरांव, कलिया और सरायटोली में ग्रामीणों को हाथी से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई और हाथियों से छेड़खानी ना करने की सलाह मुनादी के द्वारा दी जा रही है।*