Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Crime

*Breking News jashpur:-जंगल में खुलेआम जुआ,थानेदार मौन,एसपी ने की टीम गठित सात आरोपियों से लाखों रुपये सहित मोटरसाइकिल, मोबाईल किया जप्त,गठित पुलिस ने बाराती बनकर किया जंगल में रेकी,लापरवाह थानेदार सस्पेंड, रेड कार्यवाही वाले पुलिसकर्मियों को अधीक्षक ने किया पुरुस्कृत..!*

Published

on

IMG 20240306 WA0209

 

जशपुरनगर:-जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। दिनांक 05.03.2024 को उक्त जंगल में पुनः जुआ खेले जाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक श्री ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह ”तुलसी संग रजनीश“ का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाईल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुये, पहुंचविहिन अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर, कैमोफ्लाईज कपड़े में तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी 1-रूमाशंकर यादव उम्र 35 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 2-धीरज चौधरी उम्र 30 साल निवासी तपकरा, 3-हरिश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी तपकरा, 4-हर्ष सोनी उम्र 19 साल निवासी तपकरा बस स्टैंड, 5-नवीन चौधरी उम्र 28 साल निवासी खड़ियाटोली थाना तपकरा, 6-मो. ईकबाल उम्र 49 साल निवासी ब्लाॅक कालोनी फरसाबहार, 7-नवीन सोनी उम्र 21 साल निवासी तपकरा घनश्याम नगर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 102120 /- (एक लाख दो हजार एक सौ बीस) रू., 06 नग एंड्रायड मोबाईल, 04 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया।

जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर संबद्ध किया गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक श्री ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक अंबरीष शर्मा थाना प्रभारी बागबहार, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 383 आषिषन प्रभात, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह, आर. 707 मनोज भगत, आर. अनिष एक्का, आर. 649 वाल्टर केरकेट्टा, सैनिक भरत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement