IMG 20240622 143404

*Breking News:-अघोषित और मनमाने बिजली कटौती से लोग हलाकान,पिछले एक सप्ताह में 24 घंटे भी नही टिकी सप्लाई,आमजन मौसम के उमस से परेशान,रात के अंधेरे में जहरीले जीव जंतु से बना खतरा,तीन गांवों के लोगों में बढ़ रहा आक्रोश,उप सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनी… !*

 

जशपुरनगर:-एक ओर जहां तेज धूप व गर्मी का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर गांवों में अघोषित मनमानी विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। दोपहर से ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो जाती है, जो दिन भर चलती रहती है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। तो वहीं अंधेरे में जहरीले जीव जंतु का खतरा बना हुआ है.गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती के चलते घरों व दुकानों में लगे विद्युत पर आधारित उपकरण शोपीस बने हुए हैं।

 

सबसे अधिक जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड के बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलिया, बुटंगा गायलूँगा में पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंख मिचौली चल रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोस बढ़ती जा रही जी, वही गायलूँगा के उप सरपंच शिव यादव ने कहा कि अगर बिजली विभाग के अधिकारियों की यही मनमानी रही तो हम पूरे ग्रामीणों से साथ बिजली विभाग का घेराव करके विरोध जताएंगे.उनका कहना है कि इससे पहले कभी बिजली विभाग के अधिकारियों को अगवत कराने के बाद भी कोई सुधार नही हो रहा जिसके कारण उन्हें सड़क पर उतर कर उतरने को मजबूर होंगे ।

उपसरपंच शिव यादव ने बिजली विभाग द्वारा बिनी किसी सूचना दिए दिन रात कईयों वार बिजली की कटौती की जा रही है और एक बार बिजली जाने के बाद आने का कोई ठिकाना भी नहीं। इससे काफी दिक्कतें हो रही है। एक तो मौसम की उमस और उसपर ये बिजली का बार बार गुल होना आमजन को हलाकान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने कई लोगों के साथ में कार्यालय में जाकर शिकायत की थी और बिजली सप्लाई को बिना कटौती के सुचारू की जाने की मांग की गई थी।

लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका। उन्होंने ये भी ने कहा कि कटौती की कोई निर्धारित समय नही हैं. मनमाने बिजली की आवाजाही से वे मोबाईल तक चार्ज कर नही पा रहे हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों की ये मनमौजी ग्रामीणों पर भारी हो रहीं है। विभागीय अधिकारियों के कभी फोन उठ भी जाये तो उनके अनुसार 33 हजार वोल्ट के विद्युत तार में फाल्ट और कोई बहाना बनाकर फोन काट देते है। जिसकी वजह वे सभी ग्राम वासियों के साथ जल्द आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

-->