Jashpur
*breking jashpur देर रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने नगर के चार दुकान के तोड़े ताले,नगदी सहित लाखों के समान किया पार,पुलिस चौकी से महज 50 और 100 मीटर में घटी घटनाएं, नगरवासियों ने पुलिस की गश्ती पर उठाए सवाल,आये दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर नगरवासियों में दहशत का माहौल.,इधर पुलिस ने कहा…??..देखिये सीसीटीवी फुटेज..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:- नगर में बीती रात 1 से 2 बजे के दरम्यान अज्ञात नकाबपोश चोरों के गिरोह ने 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया.घटना पुलिस चौकी से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर घटी.जबकि दो चोरी रिहायसी क्षेत्र में घटी.
इन दो जगहों के चार दुकानों की घटनाओं के बाद से नगरवासियों सहित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के गश्ती टीम को लेकर सवाल उठाएं है.
उनका कहना है कि रिहायसी और चौकी के अगल-बगल क्षेत्र में इस तरह की घटना घटने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहें है।
बरहाल कोतबा पुलिस और पत्थलगांव एसडीओपी मयंक तिवारी घटना के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे है।
जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह कमंगलवार को भी कोतबा के एक व तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम गंझियाडीह की एक दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया था.तभी से चोर रेकी कर बड़ी चोरी करने की फिराक में थे। बीती रात कोतबा नगर के गणपति मोबाईल में बड़ी चोरी करने में सफल रहे। चोरी की लगातार हुई घटनाओं ने व्यापारी महकमा में हड़कंप मचा दिया है। रविवार को गुमास्ता एक्ट के तहत बंदी होने के बावजूद सभी अपनी दुकानों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटे हुए है।
इधर पुलीस डॉग स्क्वायड की मदद लेकर चोर गिरोह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है। घटना में मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह गंझियाडीह के माँदुर्गा मोबाईल में चोरों ने ताला तोड़कर 5 से 6 हजार नगदी 25 नग मोबाईल सहित अन्य एसेसरीज चोरी कर ले गये थे. ठीक उसके बाद बीते मंगलवार को कोतबा के साहू क्लाथ स्टोर से गेट व गल्ले का ताला तोड़कर 8 से 10 हजार रुपये चोरी किये थे.जिसके दूसरे दिन ही साहू क्लाथ स्टोर के मालिक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करवा कर डबल लॉक लगवाया था.लेकिन गत रात्रि शनिवार को रात 1:50 बजे चोरों ने फिर से दूकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया और असफल रहे.इधर नकाबपोश तीन चोरों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसमे तीन नकाबपोश रेनकोट पहने हुए बाइक से आकर चोरी करने का प्रयास करते साफ नजर आ रहे है लेकिन भीतर से डबल लॉक होने से इस बार चोरी करने में यहाँ असफल रहे जिसके बाद कोतबा पुलिस चौकी के बगल में स्थित जगदम्बा ऑटो पार्टस के दुकान की सटर का ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हो कर गल्ले को तोड़कर रखे 8 हजार नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। वहीं नगर की अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रसास करने की कोशिशें की जिसमे बसंत ट्रेंडर्स में ग्रिल गेट का ताला तोड़ने का प्रयास करते सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में 4 अज्ञात नकाबपोश नजर आरहे है.जिसके बड़ी वारदात को बीच बस्ती में बस स्टैंड स्थित गणपति मोबाईल में अंजाम दिया जहाँ ताला तोड़कर चोर दुकान में घुस कर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तारो को तोड़कर गल्ले में रखे 70 से 80 हजार रुपये लगभग नगदी सहित 15 मोबाइल जिसमे पुराने सेकेंडहैंड मोबाईल डिजिटल वॉच घड़ियां सहित अनेक समान की चोरी हुई है। घटना की जानकारी लगते सुबह से ही नगरवासियों का हुजूम घटना को देखने उमड़ पड़ा मामले में कोतबा पुलिस बारीकी से जाँच करने में जुटी है. वही जशपुर से डॉग स्क्वायड टीम भी घटना की जाँच कर रही है मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी मयंक तिवारी भी कोतबा पहुंच कर चोरों की तलाश में जुट गए है हालांकि पुलिस को अभी तक अज्ञात चोरों का कोई सुराग नही मिला है ।नगर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस ने जल्द ही अज्ञात चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने की दावा कर रही है।