Chhattisgarh
*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 सितंबर को करमा तिहार में होंगे शामिल, आराध्य माता करमा देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि लिए मांगेंगे आशीर्वाद, प्रति वर्ष भादो एकादशी को मनाया जाता है प्रकृति का पर्व करमा तिहार….*
Published
3 months agoon
रायपुर, 13 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल 14 सितंबर को राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि मंडपम में आयोजित प्रकृति पर्व भादो एकादशी व्रत करमा तिहार में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय आराध्य माता करमा देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कंवर समाज श्री हरि हरवंश सिंह मिरी करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, श्री नंदकुमार साय, अध्यक्ष महिला प्रभाग अखिल भारतीय कंवर समाज पमशाला, जशपुर श्रीमती कौशल्या साय और संरक्षक छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति टाटीबंध रायपुर, श्रीमती उर्मिला जे.एल. पैकरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ट सामाजिक प्रतिनिधि गण श्री डी.डी. सिंह, श्री नकुल चंद्रवंशी श्री टीकाराम कंवर, श्री भीम सिंह कंवर, श्री विनोद साय, श्री जयप्रकाश साय, श्री आर.एन. साय, श्री मनोहर सिंह पैकरा, श्री शिवकुमार कंवर, श्री तिमीरेंदु शेखर सिंह कंवर, श्री महिपाल सिंह कंवर और श्री संकेत साय पैकरा शामिल होंगे।
गौरतलब है कि प्रति वर्ष भादो मास एकादशी को प्रकृति का यह करमा तिहार मनाया जाता है। प्रकृति के इस पर्व में करम डार का विधि विधान के साथ स्वागत एवं पूजा की जाती है तथा करम कहानी का बखान किया जाता है। इस पारंपरिक मौके पर सामूहिक रूप से पारंपरिक सामूहिक करमा नृत्य एवं करमा गीत का भी आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम का आयोजन रात भर चलता है। सुबह के समय करमा डार के विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन होता है।