Chhattisgarh
*ब्रेकिंग:-खुड़िया अस्तित्व की लड़ाई में जनजाति सुरक्षा मंच ने भरा हुँकार,जनआंदोलन में परेशान ग्रामीणों का उमड़ा जनसैलाब,पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन को एक महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा जेल में डालो भ्रष्टाचारियों को अन्यथा खुड़ियावासी अब जाग चुके हैं…पढिये पूरी खबर!*
Published
6 months agoon

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के खुड़िया पाठ क्षेत्र के सन्ना में बीते दिन अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले खुड़िया क्षेत्रवासियों के हक और अधिकार के लिए एक बार फिर बड़ा आन्दोलन देखने को मिला।आपको बता दें कि जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत इस पूरे आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे थे। जिसमें खुड़िया क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार,अन्याय,मनरेगा में कार्य किये मजदूरों का मजदूरी ना मिलना,आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता साहायिक भर्ती में कांग्रेस सरकार में हुए भारी भ्रष्टाचार पर संलिप्त लोगों पर एफ.आई.आर दर्ज कराने की मांग,महीनों से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हितग्राहियों को जल्द दिलाने,खुड़िया वासियों को बिजली विभाग के द्वारा भेजा जा रहा अनाप शनाप बिजली बिल,पाठ में बाक्साइड खनन जैसे पाठ क्षेत्र में फैले अनेकों समस्याओं को लेकर यह जनआंदोलन का आयोजन किया गया था।जिसमें सन्ना खुड़िया पाठ क्षेत्र से हजारों की संख्या में ग्रामीण सामिल थे।बताया जा रहा है कि पाठ क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली बार हुए इस आन्दोलन जो जनसमुदाय उमड़ा था वह स्वयं के पैसे से चंदा करके गाड़ी बुक कर पहुंचे थे, जो आज तक हुए आन्दोलन में ऐतिहासिक जनसमुदाय था।
बता दें कि सबसे पहले पूरे क्षेत्र के लोग सन्ना बाजार डाँड़ में जुटे और जहां से विशाल रैली निकाला गया और भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली जशपुर रोड होते हुए सन्ना बस स्टैंड में पहुंचा जिसके बाद वहां सभा का आयोजन हुआ।
उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री गणेश रमा भगत ने कहा कि पाठ क्षेत्र में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार फैला है जिसके एक एक रिकॉर्ड मेरे पास है।उन्होंने कहा की पुलिस का वह सबसे बड़ा सहयोगी हैं पर इस तरह जो कार्य पाठ क्षेत्र में हो रहा है उससे अब वह मजबूर हो गए हैं और अब सड़क पर उतरना पड रहा है।उन्होंने जिला प्रशासन को चेताते हुए एक महीने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार पर अगर कार्यवाही करते हुए संलिप्त अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज नही किया गया तो एक महीने के बाद बगीचा में 10 हजार लोगों के साथ चक्का जाम जैसए आन्दोलन करेंगे।वहीं उन्होंने खुड़िया क्षेत्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ भी खूब बोला।जनता को आश्वाशन देते हुए यह भी कहा कि उनके जीते जी पाठ में बाक्साइड कभी नही खुल सकता। सभा को सबसे पहले बगीचा जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने संबोधित किया और बताया कि पाठ क्षेत्र के समस्याओं के कारण यह जनसमुदाय उमड़ा है उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार पर छोटे लोगों पर गलत तरीके से एफ आई आर तो दर्ज कर दिया गया है परन्तु इसमें बड़े लोग यानी कि संलिप्त जांच समिति पर एफ आई आर दर्ज होने जरूरी है नहीं तो भय भूख ना भ्रष्टाचार कहने वाले हमारी सरकार कैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायेगी।
उक्त सभा को जनजाति सुरक्षा मंच के कानूनी सलाहकार हित रक्षा प्रमुख रामप्रसकाश पाण्डे ने भी सम्बोधित किया और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच जिस क्षेत्र में पैदा हुआ है वहां के तहसील कार्यालय के अंदर 107,116 जैसे मामलों में 15-15 हजार रुपये की मांग की जाती है जो बिल्कुल अन्याय है।उन्होंने यह भी कहा कि पाठ क्षेत्र के पहाड़ी कौरवों को जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री आखिर कैसे हो रही है?कौन दलाल है जो पाठ के भोले भाले कोरवा समाज को ठग बहला फुसला कर उनका जमीन हड़पने का कार्य कर रहा है उसकी आखिर खोज बिन क्यों नही होती।उन्होंने यह भी कहा कि पाठ क्षेत्र के कोरवा समाज को आखिर कैसे पहाड़ी,दिहाड़ी, बघेलक्षत्रिय कह कर तीन हिस्सों में बाटा जा रहा है।ऐसे में कैसे सुशासन का सरकार आयेगा? देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपने कैसे साकार होंगे?
आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम में जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला,जगमोहन भगत,चंदर भगत,संतन यादव,अनिल भगत,सुखलाल यादव,करुणा भगत, सिया राम भगत के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
