Jashpur
*ग्राम पंचायत स्तर के सचिवों को आज दिया गया प्रशस्ति– पत्र, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को किया सम्मानित, जिले के इन ग्राम पंचायत सचिव हुए सम्मानित*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।पूरे देश भर में आज 73 वाँ गणतंत्र दिवस पर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालय,निजी संस्थान,स्कूल ,कॉलेज,अस्पताल,एवं कई संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है,हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया जा रहा है।आज जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा जिले के 3 ग्राम पंचायत सचिवों को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।सचिवों द्वारा कोरोना काल में टीकाकरण कार्य को अच्छे तरह से लोगों में जागरूकता लाकर टीका लगवाने,कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं ग्रामीण स्तर के विभिन्न कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर उन्हें सम्मान दिया गया। जिसमें जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत शब्दमुंडा सचिव गणेश प्रसाद यादव,कुनकुरी विकासखंड के पंचायत सचिव कृष्णा यादव,बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव गणेश यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।