Chhattisgarh
*सीएम साय ने छग बोर्ड के टॉपर्स सहित उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा असफल बच्चे न हों निराश करते रहें मेहनत,पढ़िए सोशल मीडिया हैंडल में मुख्यमंत्री ने क्या लिखा…*
Published
4 months agoon
जशपुर/रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जारी हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा में सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने दसवीं की टॉपर छात्रा जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं की टॉपर छात्रा महक अग्रवाल को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री साय ने असफल विद्यार्थियों से निराश नहीं होने, निरंतर मेहनत करते रहने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये। जिसमें दसवीं में क्रमशः जशपुर की सिमरन शब्बा, गरियाबंद की मोनिशा और जशपुर के ही श्रेयांश यादव टॉप थ्री में रहे। वहीं बारहवीं में क्रमशः महासमुंद की महक अग्रवाल, बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ और जशपुर की आयुषी गुप्ता व बलौदाबाजार की प्रीति टॉप थ्री में रहीं। दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा।