Chhattisgarh
*डीपीएस ने तराशा आत्मानंद ने निखारा, एक साथ पूरे डीपीएस परिवार ने कहा “शाबाश सिमरन”, पढ़िए प्रदेश की टॉपर्स के पिता ने भावुक होकर क्या कहा…*
Published
4 months agoon
जशपुरनगर। माशिमं के 10 वीं बोर्ड की कक्षा में राज्य में पहला स्थान लाकर सिमरन शबा ने जशपुर जिले का नाम रौशन किया है। टॉप किए जाने पर डी पी एस जशपुर के शिक्षकों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी है।सिमरन ने कड़ी मेहनत कर सपना पूरा किया। बचपन से ही डी पी एस में पढ़ी सिमरन ने कक्षा दसवीं में निजी कारणों से आत्मानंद स्कूल में दाखिला ले लिया था। आज सिमरन के पिताजी से बात करने पर उन्होंने बेटी की इस सफलता का श्रेय डी पी एस स्कूल को देते हुए कहा कि मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि बचपन से डी पी एस के शिक्षको ने ही उसे तराशा है ।
डी पी एस के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी।