Jashpur
*कलेक्टर अग्रवाल ने घर पहुंचकर फ्रीडम फाइटर प्राणशंकर मिश्र को दी श्रद्धांजलि, क्या कहा जानने के लिए पढ़ें…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर- कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शप्राण शंकर मिश्र के घर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किया और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। कलेक्टर ने नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्राण शंकर मिश्र ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे ज्ञान के भंडार थे। सही मायनों में हमने एक इनसाइक्लोपीडिया खो दिया। उनके कार्यों और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जशपुर के अधिवक्ता संघ को सुदृढ़ करने में भी श्री मिश्र की अहम भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि श्री मिश्र 93 वर्ष के थे और लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार 4 फरवरी की शाम को उनका निधन हो गया।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कृष्ण कुमार जाधव, अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, राजपरिवार के सदस्य और परिजन उपस्थित थे।