Jashpur
*सरोकार:- जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने रविवार को लगाई पानी पँचायत……..सिरी बाँकी नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों के पँचायत प्रतिनिधियों को दिए जल संरक्षण के निर्देश………पढ़िए ग्राउंड जीरो में क्या कहा कलेक्टर ने पँचायत प्रतिनिधियों को…….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। जशपुर में सिरी बाँकी जल आंदोलन 11 मई 2022 से निंरतर जारी है।इसी क्रम में
आज कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में वन श्री स्टाप डेम के पास तथा उसके बाद सिरी बाँकी नदी उदगम स्थल सिटोंगा में जिला प्रशासन एवम सिरी बाँकी जल आंदोलन समिति एवम स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी एवम जल संरक्षण हेतु चर्चा की गई ।
कलेक्टर महोदय ने बताया कि आगामी 14 से 16 जुलाई को देश के पानी डॉक्टर श्रीअय्यपा मसागी बेंगलुरु से आकर जशपुर के लोगों को जल संरक्षण का प्रशिक्षण देंगे ।साथ ही उन्होंने उपस्थित दस ग्राम पंचायत के सरपंचों को अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सिरी बाँकी नदी में स्थित स्टाप डेम की सफाई कर अतिक्रमण के सम्बंध में जानकारी देने का भी निर्देश दिया ।
उन्होंने उपस्थित लोगों से इस अभियान को पूर्ण किये बिना नहीं रुकने का आग्रह भी किया । इस अवसर पर सिरी बाँकी जल आंदोलन के संरक्षक गणेश नारायण मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता , रामप्रकाश पाण्डेय अध्यक्ष समर्थ जैन उपाध्यक्ष आनन्द गुप्ता सचिव सुरेश गुप्ता प्रचार प्रमुख अंकिता जैन सहित जल संसाधन विभाग के विजय जामनिक ,जनपद सीईओ मरकाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।