Chhattisgarh
*मौसम की बेरुखी के बाद शुरू हुई खेतों की रोपाई, बारिश का इंतजार कर थक चुके किसान अब इस तरह से कर रहे हैं धान की रोपाई…………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल,जशपुरनगर। *(टंकेश्वर यादव)*
मौसम की मार झेल रहे किसान अब अपनी खेतों की रोपाई सिंचाई कर लगवाना शुरू कर दिए हैं। इधर समय पर उन्हें यूरिया डीएपी खाद न मिलने से पहले ही किसान अपनी फसल की खेती को लेकर पिछड़ चुके हैं, वही आषाढ़ मास खत्म होने जा रहा है लेकिन क्षेत्र में ढंग से बारिश नहीं हुई।मौसम की इस बेरुखी से किसानों के चेहरे में मायूसी छा गई है।वहीं किसान धान की नर्सरी तैयार होने के बाद बारिश का इंतजार कर थक चुके किसान अब पंप व्यवस्था से सिंचाई कर खेतों में धान की फसल की रोपाई करवाना शुरू कर दी है।किसानों को बीते साल की तुलना में इन साल क्षेत्र में बारिश बहुत कम हुई है,जिससे किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खींच गई है।जिले के कई इलाकों में अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में फसलों की बुवाई नहीं हो सकी है,तथा कुछ इलाकों में धान की बुवाई होने के बाद बारिश के आसार को लेकर किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।गौरतलब है की जिले के कई इलाकों में प्रतिदिन बादल उमड़ रहे है,और हल्की फुल्की छिटपुट वर्षा भी हो रही है लेकिन खेत में फसलों की बुवाई करने जैसे बारिश नहीं होने की किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।जिले के कांसाबेल तहसील के दोकड़ा गरियादोहर क्षेत्र में किसान अपने खेतों में पानी की सिंचाई कर धान की रोपाई करवाना शुरू कर दिए है,वही कई किसान खेतों की जूताई कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, अब किसान बारिश के इंतजार में पड़े हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो एक जून से अब तक जिले में 129.2 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है,वही जिले में सबसे अधिक बगीचा तहसील में 187.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई वही,जिले में सबसे कम कांसाबेल तहसील में 35.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।