Chhattisgarh
*सीएचसी कुनकुरी में चिकित्सों ने प्रसूता का किया सफल आपरेशन, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ, स्वजनों ने सीएम का जताया आभार, जिले में तेजी से विकसीत हो रही है स्वास्थ्य सुविधा…*
Published
9 months agoon

जशपुरनगर।जिले के कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों ने गर्भवती माता का सफल आपरेशन कर प्रसव कराया गया।आपरेशन के बाद माता और नवजात शिशु दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है। इस सफल आपरेशन से कुनकुरी ब्लाक के लोगों को नीजि अस्पताल के महंगे मेटरनीटी सेवा से छुटकारा मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार कुनकुरी के ग्रामीण अंचल से एक प्रसूता महिला को प्रसव के लिए स्वजनों ने कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। प्रसूता महिला के समान्य प्रसव कराने की कोशिश सफल ना होने पर,चिकित्सकों ने महिला के स्वजनों को आपरेशन से प्रसव कराने का सलाह दिया। स्वजनों की सहमति मिलने और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डा किशोर चौहान,एनेस्थीसिया डा संदीप भगत,कुनकुरी की बीएमओ डा किरंती कुजूर,पेडियाट्रिक डा विकास कुमार सिंह की टीम ने आपरेशन की जिम्मेदारी सम्हाली। कुनकुरी और जिला चिकित्सालय के सहयोगी स्टाफ की सहायता से चिकित्सकों की टीम ने महिला का सफल आपरेशन किया। आपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कुनकुरी सीएचसी में हुए इस सफल आपरेशन से एक ओर जहां प्रसूता महिला व उसका पूरा परिवार घर में नए मेहमान के आने से खुश हैं,वहीं चिकित्सक और उनके सहयोगी सफल आपरेशन और इससे प्रसूता और उसके पूरे परिवार के चेहरे पर बिखरी खुशियों को देख कर उत्साहित है। इस परिवार ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,कलेक्टर डा रवि मित्तल और आपरेशन करने वाले चिकित्सकों व उनके सहयोगियों का आभार जताया है। उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कुनकुरी सहित पूरे जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा के गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का प्रभार सम्हालने के तत्काल बाद से ही सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस सेवा में सुधार लाने और प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में सस्ती जेनरीक दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। आदिवासी बाहुल्य अपने गृह जिले के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहली बजट में कुनकुरी में सर्वसुविधायुक्त 220 बिस्तर की क्षमता वाला अस्पताल की घोषणा करते हुए,आवश्यक राशि का प्रावधान भी कर दिया। इसके साथ ही बजट में जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसीत करने के साथ ही 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसीत करने की घोषणा कर चुके हैं। इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। जिले को 7 अतिरिक्त एंबुलेंस मिल चुकी है। इससे अब एंबुलेंस की संख्या 21 हो गई है। जिले में तेजी से सुधर रही चिकित्सा सेवा का लाभ जिलेवासियों को सीधे मिल रहा है।

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
