Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*डबल मर्डर मिस्ट्री कांड का हुआ खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस तरह से रची गई थी हत्या की साजिश, फरार आरोपियों की तलाश जारी……………*

Published

on

IMG 20220713 WA0033

जशपुरनगर। जिले के दोकड़ा क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मिस्ट्री कांड मामले में तीन आरोपी की गिरफ्तारी हुई है,जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने की है।वहीं इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.07.2022 की रात्रि लगभग 10 बजे ग्राम जामुण्डा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में संदीप पन्ना उम्र 35 साल तथा द्रोपति बाई उम्र 35 साल को अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या दिया । मृतिका द्रोपति बाई के पूर्व पति जयनाथ सिंह उम्र 42 साल की उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप क्र . 99/2022 धारा 302 भा.द.वि. एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के संदेही आरोपी दर्शन राम , संदीप राम एवं शिवमंगल उर्फ बंदरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया । संदेही दर्शन राम ने बताया कि उसे शासन द्वारा जमीन पट्टा प्रदाय किया गया है , ठीक उसी के बगल में संदीप पन्ना की जमीन है । दिनांक 23.04.2022 को उक्त जमीन विवाद की बात को लेकर द्रोपति बाई तथा संदीप पन्ना के द्वारा उसे लाठी – डंडा एवं लोहे की टांगी से मारपीट किया गया था , उक्त मारपीट से उसका हाथ टूट गया है एवं संदीप पन्ना उसे टांगी लेकर मारने हेतू दौड़ाया था किन्तु वह दौड़कर भाग गया । संदीप पन्ना ने दर्शन राम को धमकी दिया था कि जहाँ भी मिलेगा उसे मारकर खत्म कर देगा । संदीप पन्ना के धमकी एवं डर से दर्शन राम अपना घर – परिवार छोड़कर अपने छोटे भाई के साथ अन्यत्र रह रहा था । इसी बीच दर्शन राम ने अन्य सहयोगी आरोपियों से संपर्क किया तथा अपनी परेशानी को उन्हें बताया , साथ ही वह गांव के संदीप राम , शिवमंगल राम उर्फ बंदरा से भी संपर्क कर वे सभी संदीप पन्ना तथा द्रोपती की हत्या करने की योजना बनाये , सभी एक – दूसरे से लगातार बातचीत करते थे । इसी दौरान उक्त हत्या की घटना को अंजाम देने के लिये फरार सहआरोपी ने बाहर के बदमाशों से संपर्क किया और उनके मध्य रू. 1,20,000 /- (एक लाख बीस हजार रू) में सौदा तय कर दिनांक 09.07.2022 के दिन में सहआरोपी के द्वारा 03 अन्य शूटर को कांसाबेल के डंडाजोर जंगल में बुलाकर एकत्र कर पुनः योजना बनाया गया। इसके बाद वे ग्राम कटंगखार के बैगामुड़ी नाला के पास रात्रि लगभग 08ः00 बजे सभी पुनः एकत्र होकर योजना बनाये तथा इस दौरान वे सभी एकसाथ बैठकर शराब पीये। बाहर से आये शूटरों द्वारा संदीप राम तथा शिवमंगल राम को संदीप पन्ना तथा द्रोपती बाई की पहचान कराने एवं उनका घर दिखाने के लिये कहा गया था। उसी दिनांक की रात्रि लगभग 10 बजे सभी आरोपीगण संदीप पन्ना तथा द्रोपती बाई के घर गये और शराब मांगने का बहाना बनाकर आंगन में बुलाये। संदीप पन्ना के आने पर उसे पीछे से पकड़कर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दिये, गोली चलने की आवाज सुनकर द्रोपति बाई अपने घर स्थित बाड़ी की ओर भाग रही थी जिसे दौड़ाकर पकड़े एवं आंगन में ले जाकर पहचान कराकर उसके कनपटी में गोली मारकर हत्या कर देना बताये, गोली से हत्या नहीं कर पाने पर चाकू से हत्या करने की योजना थी। प्रकरण के *आरोपीगण 1-दर्शन राम उम्र 37 साल निवासी जामुण्डा नावाटोली चौकी दोकड़ा, 2-संदीप राम उम्र 33 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा, 3-शिवमंगल उर्फ बंदरा उम्र 41 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा* को दिनांक 13.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की घटना में शामिल अन्य आरोपीगण फरार हैं, जिनकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुमार कुंवर, उ.नि. भास्कर शर्मा, उ.नि. सकलू राम भगत, उ.नि. प्रदीप सिदार, स.उ.नि. आभाष मिंज, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, प्र.आर. 37 राजू राम पांडे, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 577 अलेक्सियुस तिग्गा, आर. सागर चौहान, आर. 178 विनोद तिर्की, आर. शोभनाथ, आर. नरसिंह सोनवानी, आर. 773 प्रकाश मिंज, आर. 283 परषु राम, आर. 371 वितिन राम, आर. 297 महेश मालाकार, आर. 101 इग्नासियुस खलखो एवं सायबर सेल से प्र.आर. 87 हरिशंकर राम, आर. 634 सोनसाय राम, डॉग मास्टर संजीव कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement