Jashpur
*ख्रीस्त ईसाई समुदाय जशपुर के द्वारा लता मंगेश्कर को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, जशपुर भी हुआ शोकमय*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर(राकेश गुप्ता):- जशपुर ईसाई धर्म प्रान्त के बिशप एम्मानुएल केरकेट्टा एवं समस्त ईसाई समुदाय की ओर से स्वर कोकिला लतामांगेशकर को भावभीनी श्रधांजलि दी गई।ईसाई समुदाय ने कहा कि स्वर्गीय लतामांगेशकर के योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। वह समस्त विश्व को अपने मधुर गानों के द्वारा जोड़ रखा था। वह हम सबके लिए एक प्रेरणादायक रही। हम आशा करते हैं कि अभी और आने वाली पीढ़ी उनका अनुसरण करेगी। हम सभी ईसाई समुदाय प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिवांगत आत्मा को अनंत शान्ति प्रदान करे एवं दुखित परिवार को सान्त्वना दे। इस दुःख की घड़ी में समस्त ईसाई समुदाय उनके परिवार के साथ है। इस कार्य क्रम मे प्रमुख रूप से फादर सेरजियुस किन्डो, फादर निर्मल मिंज, फादर आलेक्स लकड़ा,अन्य फादरगण, सिस्टर गण,श्री प्रदीप खेस्स एवं ईसाई समुदाय के सभी गणमान्य उपस्थित थे।