Crime
*बेरोजगार युवक से शिक्षाकर्मी वर्ग -03 में नौकरी लगाने के नाम पर रू. 1,10,000 /- (एक लाख दस हजार) की ठगी करने वाले आरोपी शिक्षक को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
*⏺️ आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 35/2022 धारा 420 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,*
*⏺️ आम जनता से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों से बचने एवं तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की जाती है।*
——00——
➡️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.02.2022 को प्रार्थी समल साय उम्र 32 साल निवासी दवनकरा थाना चंदौरा जिला सूरजपुर (छ.ग.) ने दिनांक 07.02.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे बुधराम राम (शिक्षक) द्वारा शिक्षाकर्मी वर्ग -03 में नौकरी लगा देने के नाम पर दिनांक 11.01.2009 को बस स्टैंड जशपुर में रू. 10,000 /- (दस हजार रू.) तथा दिनांक 18.01.2009 को ग्राम टांगरटोली में रू. 1,00,000 /- (एक लाख रू.) लिया है। प्रार्थी का उक्त नौकरी नहीं लगने पर बुधराम राम से अपना पैसा वापस मांगने पर टाल-मटोल कर पैसा खर्च हो जाने की बात कहने पर रिपोर्ट करने से आरोपी बुधराम राम के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 420 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर उसके निवास में होने की जानकारी मिलने पर अविलंब थाना से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे हमराह स्टॉफ के उसके निवास में दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से *आरोपी बुधराम राम उम्र 52 वर्ष मूल निवासी बेहराखार थाना नारायणपुर हॉल-डुगडुगिया कुनकुरी* को दिनांक 06.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे, स.उ.नि. किशन चौहान, आर. नारायण राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
