Chhattisgarh
*जशपुर विधान सभा में कुपोषित सिस्टम से हुई कुपोषण की शिकार 15 वर्षीय पद्मा की मौत, परिवार के बचे तीन बच्चों की जिंदगी भगवान भरोसे, परिजनों ने कहा गरीबी और कुपोषण के साथ सिस्टम की अनदेखी ने मिलकर छीन ली मासूम की जिंदगी, सुपोषण माह में शासन, प्रशासन पर उठे सवाल का कौन देगा जवाब, क्या ऐसे ही होती रहेगी वनांचल में कुपोषण से मौत, ग्राउंड जीरो ने एक साल पहले किया था आगाह…जरा देखिये वीडियो…….*
Published
4 years agoon
सन्ना/जशपुर। ग्राउंड रिपोर्ट राकेश गुप्ता। जशपुर में जशपुर विधानसभा अंतर्गत बगीचा और मनोरा विकासखंड कोरवा सहित विभिन्न जनजातीय बहुल क्षेत्र है। आज के दौर में भी इस क्षेत्र में दाल हरी सब्जी जनजातीय समाज के भोजन से नदारद है। कई पोषक सब्जियों का नाम तक जनजाति समाज नहीं जानता, जिसे हीमोग्लोबिन बढाने के लिए जाना जाता है, यदि जानता भी है तो उनके उपयोग के प्रति समझ और आर्थिक रूप से यह समाज सक्षम नहीं है। इसी समाज की 15 वर्षीय बच्ची पद्मा ने कुपोषण से दम तोड़ दिया। पिता सनु कोरवा वार्ड क्रमांक 10 पहाड़ी कोरवा बस्ती बगीचा के रहने वाले हैं। यह परिवार बलादर पाठ का निवासी है जो काफी समय से बगीचा के कोरवा बस्ती में निवासरत है। यह वही बलादर पाठ है जहां सन 2000 के दशक में कोरवाओं की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था और राष्ट्रीय मीडिया की पहल पर प्रशासन को कैम्प करना पड़ा था।
सुपोषण माह के दौरान कुपोषण से पहाड़ी कोरवा बच्ची की मौत ने महिला बाल विकास विभाग ही नहीं बल्कि पूरे सिस्टम की बड़ी लापरवाही को सामने लाकर रख दिया है। तमाम पोषण अभियान के बावजूद इन गरीब पहाड़ी कोरवा बच्चों को न कभी पौष्टिक भोजन मिला न ही पोषण आहार दिया गया। उल्लेखनीय है इस परिवार में 4 बच्चे अब भी कुपोषित हैं जो कुपोषण के खतरे के निशान से ऊपर है जिन्हें गहन चिकित्सा की आवश्यकता है।इसके बावजूद महिला बाल विकास कागजों में सुपोषण अभियान चलाकर कुपोषण दर कम करने में लगी हुई है।
घटिया स्तर का पोषण आहार
पद्मा की मौत के साथ जिले में पोषण आहार के नाम पर जमकर वसूली और कमीशन के खेल चलने की भी खूब चर्चा हो रही है। चर्चा है कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार की गुणवत्ता सुधारने का कभी प्रयास नहीं किया गया। समूहों के माध्यम से जिले के अधिकारी अपनी जेबें गरम करने में लगे हुए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों व फुलवारी केंद्रों में गरम भोजन देने का प्रावधान है, जहां सूखा आहार देकर कमीशन का खेल खेला जा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुपोषण के जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं जिसके कारण ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। और सवाल यह भी उठ रहा है कि सब कुछ देखते हुए शासन प्रशासन मौन क्यों है।
हांलाकि जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने लापरवाही पर कार्यवाही की बात कही है।वहीं महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का फोन आए दिन बंद आता है।
मृतिका के दादा एतवा राम ने बताया कि वे चारों बच्चों का इलाज कराते थक चुके हैं।अस्पताल भी ले जा चुके हैं।फिर भी उनका कुपोषण दूर नहीं हुआ। सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर रहे। एक बच्ची की मौत कुपोषण से हो गई, 3 बच्चे अब भी बहुत कमजोर हैं जिनकी स्थिति खराब है। सरकार अगर कुछ कर सकती है तो उनके लिए करे।
मृतिका के पिता सनु कोरवा ने बताया कि डॉक्टर ने उनको बताया कि बच्ची कुपोषित थी।और उसके शरीर मे खून कम था।डॉ दुबे ने उनसे कहा कि पहाड़ी कोरवा हैं इनका सेवा किया जाए।रात में 11 बजे शव वाहन से हम लोगों को ब्लादर पाठ भेजे।

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
