Jashpur
*राजनीति:- भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर तहसील स्तर पर किया धरना प्रदर्शन, डीडीसी सालिक साय के नेतृत्व में 06 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा ने सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaपत्थलगांव ।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम प्रभारी जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पत्थलगांव तहसील स्तर पर आंदोलन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदेश में किसानों को हो रही समस्या पर 06 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम तहसीलदार पत्थलगांव को ज्ञापन सौंपा।कार्यक्रम के प्रभारी सालिक साय ने बताया कि प्रदेश में अवर्षा और खंडवर्षा के कारण किसानों को इस बार अकाल के संकट का सामना करना पड़ रहा है ।लगभग डेढ़ दशक से अधिक समय के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है जब फसल को इतना अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है इस संकट के समय शासन की वादाखिलाफी और उदासीनता से किसानों की तकलीफ और अधिक बढ़ रही है प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट,खाद आदि की कृत्रिम कमी के कारण भी हालात और विकराल हो रहे हैं। संकट के इस समय में हम आज किसानों की समस्या पर 06 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम तहसीलदार पत्थलगांव को ज्ञापन देकर शासन को निर्देशित कर मांग पूरा करने का आग्रह कर रहे है यदि जल्द मांग पूरी नही होती है तो सड़क पर किसान भाइयों के साथ उतरकर इससे भी विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होंगे।
ये है 06 सूत्रीय मांग-:
1.हमारे तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करे.
2.किसानों को प्रति एकड़ 15 हज़ार रुपया मुआवजा दिए जाएं.
3. ₹खाद की कालाबाजारी पर पूर्णतः लगाम लगे,सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो.
4.किसानों के लम्बित पम्प कनेक्शन तुरंत दिए जायें.
5.घोषित – अघोषित सभी बिजली कटौती तुरंत रोकी जाय.
6.घोषणा पत्र में किये वादे अनुसार किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जायें.
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,जिला मंत्री रेणु विश्वास,किसान मोर्चा जिला महामंत्री मिथलेश लकड़ा,पूर्व मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल,संजय लोहिया,संजय अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह,महामंत्री रामनिवास जिंदल,रूपसिंह राठिया,जय प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष विकास शर्मा,सोसिअल मीडिया प्रभारी मनोज नारंगे,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित बंसल,भूषण वैष्णव,जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील गर्ग,जिला विशेष अमांत्रित सदस्य व महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि महेश गुप्ता,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह राजपूत,चेतन श्रीवास,महामंत्री सौरभ शर्मा,शुभम बंसल,उपाध्यक्ष नरेश यादव,बालकुमार नारंगे,मंडल मंत्री सुरेश साहू,हिमांशु शर्मा,विजय विश्वास,धीरज शर्मा,महिला मोर्चा जिला महामंत्री भुनेश्वरी बेहरा,मंडल अध्यक्ष अंजू टोप्पो,निशा धीवर,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष डुमेश्वर यादव,दिनेश सिंह चौहान,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत एक्का के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may like
ad

a

*Big Breaking jashpur:- भाजपा के उमाशंकर भगत को कांग्रेस के हितेंद्र पैंकरा ने 92 व्होट से हराया,कांग्रेस ने…*8

*Breaking jashpur:-मतगणना प्रारंभ,भारी भीड़ पर पुलिस बल तैनात,अपनी-अपनी जीत को लेकर उम्मीदवार आश्वत,बस कुछ ही घंटों में परिणाम,क्या खिले गा कमल या होगी कांग्रेस की हैट्रिक..!*
*Big breaking:- चुनाव ड्यूटी में लापरवाही : 2 शिक्षक निलंबित, 118 कर्मचारियों को नोटिस….*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
