जशपुरनगर। राजधानी रायपुर के अम्बुजा माल में फैशन शो फेश ऑफ सेंट्रल इंडिया ( fashion show face of central India ) का आयोजन गत 3 अक्टूबर को किया गया। जिसमें उड़िसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान , मध्यप्रदेश सहित अलग- अलग राज्य के प्रतियोगी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिनमें ऑडिशन से लेकर फाइनल राउंड तक के लिये 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। प्रतियोगिता काफी प्रतिस्पर्धा और रोचकता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करते हुए जशपुर की ऋतम्भरा यादव ने मिस एनर्जेटिक का खिताब जीता। ऋतम्भरा यादव को विनर मिस एनर्जेटिक का खिताब देते हुए सम्मानित किया गया। ऋतम्भरा ने डिजाइनर दीप टोप्पो के ड्रेस और इटाइिलिंग में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की और जशपुर का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि ऋतम्भरा यादव के द्वारा विगत कई वर्षों से नृत्य कला सहित जशपुर जिले की पारंपरिक वेश भूषा को विशिष्ट पहचान दिलाने उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। कम उम्र से ही ऋतंभरा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में निष्ठा के साथ कुछ बेहतर करने व जशपुर जिले की जनजातीय संस्कृति को निखारने का भी कार्य कर रही है।