Connect with us
ad

Chhattisgarh

*Watch video:- यूपी में बांट रहे 50-50 लाख, अपने प्रदेश में गरीब के हिस्से का 5 किलो चावल भी नहीं दे रही कांग्रेस की सरकार:- गोमती साय। जिले के राशन दुकानों में भाजपा ने धरना देकर किया कांग्रेस के चावल घोटाला का विरोध, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, गोमती साय, कृष्ण कुमार राय सहित दिग्गज नेता हुए शामिल……*

Published

on


जशपुरनगर। नितीश कुमार। प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राशन दुकानों में धरना देकर प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा ने हितग्राहियों को सरकार द्वारा काटे गए चावल के मूल्य के बराबर नगद राशि खाते में जमा करने की मांग की है। 7 अक्टूबर को जशपुर ग्रामीण मण्डल के लोदाम में बिलासपुर संभाग के प्रभारी कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में रायमुनि भगत, रूपेश सोनी, फैज़ान खान, संजय गुप्ता, राजकपूर भगत, राजू सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और आज 8 अक्टूबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा ने शहर के तीन राशन दुकानों में धरना दिया। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित राशन दुकान में नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता,भाजयुमों के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नीतिन राय,रूपेश सोनी सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। दरबारी टोली के राशन दुकान में भाजपा के मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह,जिला मिडिया प्रभारी फैजान खान के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। वहीं,भागलपुर स्थित राशन दुकान में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत, नगरपालिका जशपुर के अध्यक्ष नरेश चंद्र साय, वरिष्ठ नेता नरेश नंदे,देवधन नायक,अरविंद भगत ने धरना दिया। धरना के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राशन दुकान में आए हितग्राहियों को कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए जारी किए गए चावल और दाल के निश्शुल्क वितरण के लिए अतिरिक्त कोटे की जानकारी देते हुए,सरकार से उनके हक का चावल मांगने का आग्रह किया। नीतिन राय ने कहा कि केन्द्र सरकार पर झूठे आरोप लगा कर,राजनीति रोटी सेंकने वाले कांग्रेस के नेता,इस घोटाले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? जशपुर शहर के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विधानसभा में प्रदेश सरकार इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि केन्द्र सरकार से चावल का अतिरिक्त आाबंटन उसे मिल चुका है। फिर,यह चावल जरूरतमंदों में क्यों नहीं बांटा गया और चावल गया कहां?इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जिला मिडिया प्रभारी फैजान खान ने प्रदेश सरकार पर 15 सौ करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कोराना के महाविपत्तिकाल में प्रदेश सरकार ने गरीबों के अनाज पर जो डाका डाला है,उसकी कीमत कांग्रेस को चुकानी होगी। जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने राशन दुकान के हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे राशन दुकान जब भी आएं,केन्द्र सरकार द्वारा प्राथमिकता राशनकार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चावल के संबंध में जरूर पूछें। वहीं पंडरीपानी मण्डल में रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय के नेतृत्व में नटवर मुंदडा, संतोष जायसवाल, रामनिवास गुप्ता, वेदप्रकाश भगत, अनुजा पैंकरा, राजेश चौधरी, त्रिलोक पारहा, दीपक चौहान एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया।धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित किए जा रहे जनहित की योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया। गोमती साय ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में जाकर 50-50 ₹ लाख बांट रहे हैं लेकिन अपने प्रदेश की गरीब जनता को दिए गए केंद्र के द्वारा चावल को भी बांटा नहीं जा रहा है और हड़प लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से यह चावल हम लेकर रहेंगे और सरकार को देना पड़ेगा।

तपकरा एवं पंडरीपानी के पी डी एस दुकान के सामने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बैठी सांसद गोमती साय।

फरसाबहार – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत केंद्र द्वारा प्रदत्त निःशुल्क राशन वितरण नही करने पर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए रायगढ़ सांसद गोमती साय के द्वारा जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवं ग्राम पंचायत तपकरा के पी डी एस दुकान के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

सांसद श्रीमती गोमती साय ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध कराया। किन्तु राज्य की भूपेश सरकार ने उस चावल को गरीबो में वितरण नही किया। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोनकाल में कोई भूखा न रहे इसलिए निःशुल्क राशन राज्य सरकार को पी डी एस दुकान से बांटने को दिया परन्तु राज्य की कांग्रेस ने गरीबों को निःशुल्क राशन जो केंद्र सरकार से मिला था उसका वितरण उचित ढंग से नही किया। उन्होंने भुपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की योजना है गरीबो के लिए चावल आया था और उसे वितरण जल्द से जल्द करे और करना होगा अन्यथा विरोध के लिए तैयार रहें।

पंडरीपानी में धरना प्रदर्शन में देवशरण साय मण्डल अध्यक्ष,वेदप्रकाश भगत प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा,चरित दास मंडल प्रभारी,त्रिलोक परहा ( सरपंच),दीपक चौहान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष,सनक गिरी,जितेंद्र सोनी, शंकर यादव,जयधर यादव,सुनील गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

भाजपा मंडल तपकरा अंतर्गत तपकरा पीडीएस दुकान के सामने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन में नटवर मूंदड़ा,यदुवर गुप्ता,चरित दास,श्री लक्ष्मी, संतोष जायसवाल,मनोज जायसवाल,अनिल सिंह,रामनिवास गुप्ता,श्रीमती अनुजा पैकरा,श्रीमती सुषमा पैकरा,श्रीमती बालकिशोरी,श्रीमती मिनादेवी,राजेश चौधरी (भाजयुमो मंडल अध्यक्ष),सावन ताम्रकार,दिलीप साहू,आदेश जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20250119 WA0016 scaled
Jashpur11 hours ago

*जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग का आयोजन, जिला अस्पताल की टीम बनी सिरमौर,51000 हजार नगद एवं ट्रॉफी पुरुस्कार के साथ खिताब किया अपने नाम,जिले में खेल के साथ स्वास्थ्य के प्रति उत्साह बढ़ाने का किया काम..!*

IMG 20250119 WA0005
Jashpur14 hours ago

*त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, एकजुटता पर दिया गया जोर…….*

IMG 20250118 WA0008 scaled
Jashpur1 day ago

*कलेक्टर ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा, कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश, चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए किसी भी प्रकार की बहाने बाजी नहीं चलेगी…*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh5 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*