Connect with us

RO NO.- Ro no 13229/20

ad

Jashpur

*अन्याय :-पूर्व सरपंच के पैसे ही डकार लिया पंचायत ने,अग्रिम भुगतान के चेक को भी कर दिया निरस्त, उप संचालक पंचायत के द्वारा दिए गए जांच आदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने निरस्त चेक के स्थान पर नवीन चेक देने तथा कराए गए कार्य का भुगतान करने की अनुशंसा की इसके बावजूद नहीं हुआ भुगतान ,पूर्व सरपंच अपनी ही राशि प्राप्त करने भटक रहा है तीन वर्षों से…..पढ़िए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज़ की पड़ताल……*

Published

on

IMG 20220107 150049

 

जशपुरनगर। सरकार ने देश में पंचायती राज की स्थापना किया ताकि समाज के अंतिम स्तर पर रह रहे लोगों को न्याय मिल सके ,लेकिन उसी पंचायती राज के मुखिया सरपंच को ही न्याय पाने के लिए तीन सालों से भटकना पड़े तो शेष लोगों के साथ क्या हो सकता है यह इस पड़ताल से समझा जा सकता है ।
हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नन्हेशर की।जंहा के पूर्व सरपंच जगमोहन राम भगत के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2019-20 में 14 वें वित्त की राशि से सड़क का सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया था इस हेतु 2,50000 रुपये की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई थी तथा अग्रिम राशि के रूप एम 1,71000 रुपये का चेक जारी किया गया था ।किंतु उक्त चेक को निरस्त कर दिया गया तथा कराए गए कार्य का भुगतान भी नहीं किया गया ,इसी बीच सत्ता पलट गई और नई पंचायत का गठन हो गया ,तब से पूर्व सरपंच अपने पैसे प्राप्त करने भटक रहा है ।इस बीच पूर्व सरपंच के द्वारा उप संचालक पंचायत को आवेदन भी दिया गया जिसकी जांच करके वर्ष 2021 में ही जनपद सीईओ बगीचा ने राशि भुगतान करने की अनुशंसा कर दी थी ,किन्तु उंसके बाद भी पूर्व सरपंच को भुगतान नहीं हुआ थक हार कर पूर्व सरपंच ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जशपुर को भी लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की किन्तु उक्त शिकायत पर भी आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ,जबकि शिकायत में कहा गया है कि उसकी राशि का पँचायत के सरपंच सचिव और अधिकारियों के द्वारा गबन कर लिया गया है जो कि एक आपराधिक मामला है किंतु ऐसे प्रमाणित मामले में भी यदि कार्यवाही नहीं होगी तो प्रशासन और किस मामले में कार्यवाही करेगा ?
बहरहाल देखना यह होगा कि पूर्व सरपंच को इस आर्थिक प्रताड़ना से मुक्ति कब मिलेगी और दोषियों के विरुद्ध प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ?
पढ़िए पूर्व सरपंच ने शिकायत में क्या लिखा है——-

IMG 20230119 085802 IMG 20230119 085829

Advertisement

RO NO.- 13229/20

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh10 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

IMG 20250401 WA0009
Crime3 months ago

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*