Jashpur
*विडम्बना:- जिले को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा पर लगा ग्रहण, 40 पदक लाने वाले ड्रॉप रोबॉल और बेसबॉल के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में नहीं कर पा रहे अभ्यास, सुरक्षा किट और खेल सामग्री भी खिलाड़ियों को मयस्सर नहीं, शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे खिलाड़ी……..*
Published
4 years agoon
जशपुरनगर’ – जशपुर जिले में विभिन्न खेलों में सैकड़ो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर तक सफलता पाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। लेकिन जशपुर में अब भी खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बढ़ावा देने कोई पहल नहीं की जा रही है। खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में अपनी प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं।
जशपुर जिले में बेसबॉल और ड्रॉपरोबॉल के सैकड़ो खिलाड़ी हैं और इन्ही में से दर्जनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराया है। ड्रॉप रोबॉल के 8 से अधिक और बेसबॉल के 40 से अधिक खिलाड़ियों ने अब तक स्वर्ण रजत और कांस्य पदक हासिल करके जिले को गौरवान्वित किया है। जिले के बेसबॉल और ड्रॉपरोबॉल के खिलाड़ी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है।लेकिन इन सबके बावजूद ये खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में अब अपनी प्रेक्टिस सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। खेल में उपयोग होने वाले सामानों के अभाव में जिस तरह से इनकी प्रेक्टिस होनी चाहिए वो नहीं हो पा रही है।
शासकीय स्कूलों के ये खिलाड़ी जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव में प्रेक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने कई बार अपनी सुविधाएं बढ़ाने की माँग की लेकिन अब तक इनकी मांगो को किसी ने नहीं सुना है और खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में प्रेक्टिस कर रहे हैं।स्थानीय लोगों की माँग है की जल्द ही इन खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि वो अपना उम्दा प्रदर्शन यू ही बरकरार रख सकें। वहीं जिले के कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि इनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। वहीं ओलंपिक में नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों के पदक हासिल करने के बाद अब देश मे खिलाड़ियों की सुविधाएं बढ़ाने की बातों पर जोर दिया जा रहा है लेकिन जशपुर जैसे दूरस्थ इलाकों में रहे रहे इन खिलाड़ियों की खेल सुविधाएं बढ़ाई जाती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

You may like
ad

a


*पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज के फेसबुक पोस्ट के बाद भड़के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कहा दूसरे देशों का गुण गाने वाले लोगों का भारत देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज होना चाहिए…..*

*पूर्व विधायक युडी मिंज का बयान देशवासियो की भावनाओं को आहत करने वाला, तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए : सालिक साय*

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने जताया आभार*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
