Chhattisgarh
*कुम्हारों को ईंट बनाने की फिलहाल छूट नहीं- मुख्यमंत्री से मिलेंगे बोर्ड अध्यक्ष बालम।कई जगह बेख़ौफ़ होकर दलाल ईंट और चिमनी भठ्ठे का कार्य कर रहे हैं उनपर भी अंकुश लगाया जाएगा…….*
Published
3 years agoon
रायपुर/जशपुर। शिवम बेहरा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुम्हारों का विशेष ध्यान देते हुए भाजपा के शासन काल में कुम्हारों के लिए छत्तीसगढ़ शासन में माटीकला बोर्ड का गठन किया गया । जिसमें कुम्हार समाज राज्य में एक अलग पहचान बन गई । माटीकला बोर्ड में कुम्हारों के हित के लिये कई अहम कार्य हुए। माटीकला बोर्ड ने कुम्हारों को एक नई जिंदगी और जीने का सहारा बना, लेकिन धीरे धीरे यह बडे अधिकारियों और दलालों के चारागाह बन गया। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है और कुछ महीने पहले ही बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का गठन किया है। जिसके लिए समाज ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। फिलहाल कुम्हारों की जीविका को लेकर कॉंग्रेस सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। वैसे भी समाज के गरीब लोग कोरोना के चलते दो साल से टूट गए हैं। अब ज़िंदगी जीने का कोई सहारा भी उनको नहीं दिख रहा है मिट्टी के बर्तन बनाने पर बस्तर क्षेत्र में दलाल सक्रिय होकर उनके बर्तन सस्ते दामों में खरीदकर उनको दुगुने दामों पर बेंच रहे हैं।
बोर्ड अध्यक्ष बालम जल्द मिलेंगे मुख्यमंत्री से
कुम्हारों को जीविका चलाने के लिये माटीकला बोर्ड से योजनाओं की भरमार और ईंट बनाने को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करने की बात कही है। फोन पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि हम सभी राज्य के कुम्हार और हर जिले से दो – दो प्रतिनिधि ईंट बनाने की छूट को लेकर मिलेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि हमारी हमारी कार्य को किसी दूसरे समाज के लोग कर रहे हैं और अधिकारियों को पाल रहे हैं। जो हमारी कार्य है उसे समाज के लोग ही करेंगे और नियमावली के मुताबिक करेंगे कम मात्रा में ईंट बनाकर प्रदूषण का ध्यान भी रखा जाएगा । फिर उन्होंने कहा कि कई जगह बेख़ौफ़ होकर दलाल ईंट और चिमनी भठ्ठे का कार्य कर रहे हैं उनपर भी अंकुश लगाया जाएगा हमसे जितना हो सकेगा समाज की भलाई का कार्य निः स्वार्थ भाव से करूंगा । फिलहाल कुम्हार परिवार को जीविका चलाने के लिए पटरी पर उतारने का कार्य किया जाएगा उसके बाद आगे और कई कार्य करने हैं।

You may like
ad

a


*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*

*लिटिल जूदेव के साथ महासमर मे उतरे दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत,कहा -कुमार साहब के नाती के साथ मैदान मे उतरना अद्भुत क्षण*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
